बाड़मेर. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़े 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा इस पखवाड़े में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस पखवाड़े का आगाज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. पी सी दीपन की मौजूदगी में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ.
उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी सी दीपन ने बताया कि इस पर कुछ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि माइकोबैक्टेरियम लेप्रे एक जीवाणु है, जो कुष्ठ रोग नामक एक प्रगतिशील पुरानी जीवाणु संक्रमण का कारण बनता है. जिससे नाक के ऊपरी श्वसन और चरमपंथियों में नसों से प्रभावित होते हैं. कुष्ठ रोग तंत्रिका क्षति मांसपेशियों कमजोरी और तथा घाव पैदा करता है. यदि इलाज नहीं किया जाता है, तो इसके परिणाम स्वरूप महत्वपूर्ण क्षमता और गंभीर रूप से डिफिगरेशन हो सकता है.
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में जिले भर में स्पर्श कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इस रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा. जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान पर जिला स्वास्थ्य भवन में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर जीएनएम स्टूडेंट पूनम दूसरे स्थान पर सोनम एवं तीसरे स्थान पर भरत कुमार रहे. जिनको विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया.