सिवाना (बाड़मेर). देश में करीब 2 माह से चल रहे लॉकडाउन के चलते समदड़ी कस्बे सहित सिवाना उपखंड में फंसे दो दर्जन बंगाली मजदूरों को राजस्थान सरकार द्वारा उनके घर तक पहुंचाने के लिए बुधवार को बस भेजी गई.
स्पेशल बस द्वारा श्रमिकों को जोधपुर पहुंचाया गया, जहां आगे ट्रेन के माध्यम से सभी को पश्चिमी बंगाल लेकर जाया जाएगा. श्रमिकों को कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई. वहीं सभी को चाय, नाश्ता करवाकर रवाना किया गया.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी ने कहा कि देश में चल रही कोरोना महामारी में राजस्थान कांग्रेस सरकार हर मजदूर गरीब किसान और कमजोर वर्ग के साथ खड़ी है. साथ ही राजस्थान में आने और अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिक कोई पैदल नहीं जाए, इनको कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए गहलोत सरकार नि:शुल्क बसों और ट्रेनों द्वारा मजदूरों को उनके घर भेज रही है.
पढ़ेंः स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील
श्रमिकों को लेने के लिए जैसे ही बस समदड़ी पहुंची, तो बस को देख कर श्रमिकों के खुशी के ठिकाना नहीं रहे, सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया. श्रमिकों को लेकर जाने वाले स्पेशल बस को रवाना करने के लिए समदड़ी नायब तहसीलदार भवरलाल मीना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम सोनी, प्रधानाचार्य महेश व्यास, समदड़ी सरपंच प्रतिनिधि गोपाल माली, ललित सोनी सहित ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे.