बाड़मेर. जिले में तीन दिवसीय थार महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन आदर्श स्टेडियम में वर्ष 2023 के थार श्री और थार सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. थार महोत्सव की इस मुख्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विक्रम सिंह सोलंकी को थार श्री 2023 और कोमल सिद्ध को थार सुंदरी 2023 के खिताब से नवाजा गया.
बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में थार महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिताओं के साथ वर्ष 2023 के थार श्री एवं थार सुंदरी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पारंपारिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे. बाड़मेर शहर निवासी विक्रम सिंह सोलंकी थार श्री 2023 और बीकानेर की कोमल सिद्ध ने 2023 की थार सुंदरी का खिताब अपने नाम किया. इस दौरान थार श्री विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि 2 साल पहले इसको लेकर तैयारी शुरू की थी. वहीं बीते 6 महीनों में उन्हें परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने में कई लोगों का सहयोग है.
पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: गणपत सिंह बने मिस्टर डेजर्ट, गरिमा विजय को मिस मूमल का खिताब
युवा अपनी संस्कृति को बढ़ावा दें: उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा दें और इस तरह से आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें. उन्होंने बताया कि अपनी संस्कृति और यहां की वेशभूषा का विशेष रूप से ख्याल रखकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसकी बदौलत आज यह परिणाम हासिल हुआ है. विक्रम ने बताया कि वह किसान परिवार से हैं और वह पढ़ाई करने के साथ आकाशवाणी में कैजुअल एनाउंसर का भी काम करते हैं.
मिस थार सुंदरी 2023 कोमल सिद्ध बताती हैं कि यह प्रतियोगिता काफी कठिन थी. राजस्थानी वेशभूषा और आभूषणों का विशेष ख्याल रखा. आभूषणों में रखड़ी , शीशफूल, नथ, कानों और गले में आभूषण पहने. हाथों में बाजूबंद, हथफूल और पांव में पायल पहनी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेते वक्त खुद पर भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि राजस्थान की संस्कृति को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा, तो वह गीत या फिल्म में जरूर काम करेंगी. थार सुंदरी चुने जाने पर उन्होंने बाड़मेर के लोगों का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: Thar Festival begins : शोभायात्रा के साथ महोत्सव का आगाज, BSF का कैमल टैटू शो रहा आकर्षक का केंद्र
कोमल का तीन खिताबों पर कब्जा: कोमल सिद्ध शिक्षा निदेशालय में जूनियर असिस्टेंट पद पर कार्यरत हैं और इस साल बीकानेर में जनवरी में आयोजित मिस मरवण और उसके बाद फरवरी में जैसलमेर में मिस मूमल का खिताब हासिल किया. अब बाड़मेर की थार सुंदरी 2023 का खिताब कोमल सिद्ध ने अपने नाम किया है. थार सुंदरी प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के बाहर से थार सुंदरी बनाए जाने पर युवतियों ने नाराजगी व्यक्त की है. स्थानीय युवतियों के विरोध को देखते हुए थार सुंदरी के समकक्ष स्थानीय तनु फुलवारी के नाम की घोषणा की गई.