ETV Bharat / state

बाड़मेरः सिवाना स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन - barmer news

सिवाना के 1000वें स्थापना दिवस को लेकर स्थानीय एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, गौरव पुरस्कार और समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सिवाना के विकास में योगदान देने वाले लगभग एक दर्जन समाजसेवियों, दानदाताओ, जनप्रीतिनिधियो, की रही भूमिका और उनके योगदान की सिलसिलेवार जानकारी दी गई.

Sewana Foundation Day, barmer news, झलका देशभक्ति का उत्साह , कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, सिवाना स्थापना दिवस , rajasthan news
सिवाना स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 6:46 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के 1000वें स्थापना दिवस को लेकर आयोजित सिवाना सहस्त्राब्दी उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को स्थानीय एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, गौरव पुरस्कार और समापन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं युवा उधमी और दानदाता संघवी अशोक कुमार भंसाली समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

सिवाना स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

समारोह की अध्यक्षता विधायक हमीरसिंह भायल ने की. वहीं आयोजन समिति के सरंक्षक और इतिहासकार जीवराज वर्मा ने सिवाना के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को और उत्सव में सहयोग कर्ता दानदाताओं का बहुमान किया गया.

इस दौरान सिवाना के विकास में योगदान देने वाले लगभग एक दर्जन समाजसेवियों, दानदाताओ, जनप्रीतिनिधियो, की रही भूमिका और उनके योगदान की सिलसिलेवार जानकारी दी गई. समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दानदाता संघवी अशोककुमार भंसाली ने कहा कि ऐसे गौरवमयी सिवाना उत्सव के आयोजन हमे मातृभूमि से हमेशा जुड़े रहने और गांव के विकास करने की प्रेरणा देता है.

पढ़ेंः यात्रियों के लिए खुशखबरीः जयपुर से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, संख्या बढ़कर हुई 7

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि गढ़ सिवाना का इतिहास त्याग बलिदान और वीरता से ओत प्रोत रहा है. ऐतिहासिक दुर्ग और गढ़ सिवाना की रक्षा के वीर नारायण परमार राव कल्ला राठौड़ सहित अनेकों वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि ऐसे गौरवमयी आयोजन हमें इतिहास के उन झरोखों में लौटने को बाध्य करता है.

समारोह में आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि युवा दानदाता संघवी को युवा गौरव 2020 का सम्मान देते हुए शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर बहुमान किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सेवाए देने वाले समारोह में मौजूद सेवानिवृत्त पंचायत समिति कार्यालय सहायक भवरसिंह भायल, शिक्षाविद रूगनाथ राम चौधरी राखी, मलेरिया विभाग से सेवानिवृत्त मोहनलाल त्रिवेदी, महेशकुमार सोनी, जाकिरहुसेन बेलिम, पुरुषोत्तम रामावत का बहुमान किया गया.

कवि सम्मेलन में झलका देशभक्ति का उत्साह:

इस अवसर पर कवि सम्मेलन के आयोजन में देश के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी ओजस्वी वीररस, हास्यरस, देशभक्तिरस से ओत प्रोत कविताओं की प्रस्तुतियां देकर देर रात्रि तक श्रोताओं को बैठने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के शुभारंभ डॉ अनामिका मेरठ ने मां शारदा की प्रार्थना से किया. साथ ही प्रेम रस से ओत प्रोत में "बनू में रुक्मणि तेरी तू मेरा श्याम हो जाए" "यहाँ गूंजती है अमनचैन की दुआएं, ये सिवाना की मिट्टी है " कविता पेश की गई.

पढ़ेंः जयपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम फिर अटका, रेलवे ने लगाया अड़ंगा

वहीं हास्य कवि सोहनदान भुतास परबतसर ने सिवाना के वीर महापुरुषों की वीरता त्याग का बखान किया. मुन्ना बैटरी मंदसौर ने हास्य कविता और चुटकलों से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. वही छैलूदान चारण और अब्दुल गफ्फार जयपुर ने देशभक्ति से परिपूर्ण और सिवाना की धरा पर कविता सहित एक से बढ़कर एक देशभक्ति की कविताओं की जोशीले अंदाज में प्रस्तुतिया दी.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के 1000वें स्थापना दिवस को लेकर आयोजित सिवाना सहस्त्राब्दी उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को स्थानीय एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, गौरव पुरस्कार और समापन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं युवा उधमी और दानदाता संघवी अशोक कुमार भंसाली समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

सिवाना स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

समारोह की अध्यक्षता विधायक हमीरसिंह भायल ने की. वहीं आयोजन समिति के सरंक्षक और इतिहासकार जीवराज वर्मा ने सिवाना के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को और उत्सव में सहयोग कर्ता दानदाताओं का बहुमान किया गया.

इस दौरान सिवाना के विकास में योगदान देने वाले लगभग एक दर्जन समाजसेवियों, दानदाताओ, जनप्रीतिनिधियो, की रही भूमिका और उनके योगदान की सिलसिलेवार जानकारी दी गई. समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दानदाता संघवी अशोककुमार भंसाली ने कहा कि ऐसे गौरवमयी सिवाना उत्सव के आयोजन हमे मातृभूमि से हमेशा जुड़े रहने और गांव के विकास करने की प्रेरणा देता है.

पढ़ेंः यात्रियों के लिए खुशखबरीः जयपुर से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, संख्या बढ़कर हुई 7

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि गढ़ सिवाना का इतिहास त्याग बलिदान और वीरता से ओत प्रोत रहा है. ऐतिहासिक दुर्ग और गढ़ सिवाना की रक्षा के वीर नारायण परमार राव कल्ला राठौड़ सहित अनेकों वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि ऐसे गौरवमयी आयोजन हमें इतिहास के उन झरोखों में लौटने को बाध्य करता है.

समारोह में आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि युवा दानदाता संघवी को युवा गौरव 2020 का सम्मान देते हुए शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर बहुमान किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सेवाए देने वाले समारोह में मौजूद सेवानिवृत्त पंचायत समिति कार्यालय सहायक भवरसिंह भायल, शिक्षाविद रूगनाथ राम चौधरी राखी, मलेरिया विभाग से सेवानिवृत्त मोहनलाल त्रिवेदी, महेशकुमार सोनी, जाकिरहुसेन बेलिम, पुरुषोत्तम रामावत का बहुमान किया गया.

कवि सम्मेलन में झलका देशभक्ति का उत्साह:

इस अवसर पर कवि सम्मेलन के आयोजन में देश के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी ओजस्वी वीररस, हास्यरस, देशभक्तिरस से ओत प्रोत कविताओं की प्रस्तुतियां देकर देर रात्रि तक श्रोताओं को बैठने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के शुभारंभ डॉ अनामिका मेरठ ने मां शारदा की प्रार्थना से किया. साथ ही प्रेम रस से ओत प्रोत में "बनू में रुक्मणि तेरी तू मेरा श्याम हो जाए" "यहाँ गूंजती है अमनचैन की दुआएं, ये सिवाना की मिट्टी है " कविता पेश की गई.

पढ़ेंः जयपुर रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम फिर अटका, रेलवे ने लगाया अड़ंगा

वहीं हास्य कवि सोहनदान भुतास परबतसर ने सिवाना के वीर महापुरुषों की वीरता त्याग का बखान किया. मुन्ना बैटरी मंदसौर ने हास्य कविता और चुटकलों से श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. वही छैलूदान चारण और अब्दुल गफ्फार जयपुर ने देशभक्ति से परिपूर्ण और सिवाना की धरा पर कविता सहित एक से बढ़कर एक देशभक्ति की कविताओं की जोशीले अंदाज में प्रस्तुतिया दी.

Intro:
rj_bmr_kavi_sammelan_avbb_rjc10098


सिवाना स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,

गौरव पुरस्कार, एवं समापन समारोह का हुआ आयोजन, कवि सम्मेलन में झलका देशभक्ति का उत्साह।

सिवाना(बाड़मेर)
गढ़ सिवाना के 1000 वे स्थापना दिवस को लेकर आयोजित सिवाना सहस्त्राब्दी उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को रात्रि में स्थानीय एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, गौरव पुरस्कार व समापन समारोह का आयोजन युवा उधमी व दानदाता संघवी अशोककुमार भंसाली के मुख्य आतिथ्य मे किया गया।

Body:वही समारोह की अध्यक्षता विधायक हमीरसिंह भायल ने की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता की तस्वीर के आगे दिप प्रज्ज्वलित कर किया। वही आयोजन समिति के सरक्षक व इतिहासकार जीवराज वर्मा ने सिवाना के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही सिवाना कस्बे शुरुआती दौर में लगभग सात दशकों पूर्व सिवाना के विकास में योगदान देने वाले लगभग एक दर्जन समाजसेवियों, दानदाताओ, जनप्रीतिनिधियो, की रही भूमिका व उनके योगदान की सिलसिलेवार जानकारी दी। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दानदाता संघवी अशोककुमार भंसाली ने कहा कि ऐसे गौरवमयी सिवाना उत्सव के आयोजन हमे मातृभूमि से हमेशा जुड़े रहने व गांव गांव के विकास व सेवा करने की प्रेरणा देता है।तथा दिल में सुकून मिलता है।

वही सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि गढ़ सिवाना का इतिहास त्याग बलिदान व वीरता से ओत प्रोत रहा है। ऐतिहासिक दुर्ग व गढ़ सिवाना की रक्षा के वीर नारायण परमार राव कल्ला राठौड़ सहित अनेकों वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि ऐसे गौरवमयी आयोजन हमें इतिहास के उन झरोखों में लौटने को बाध्य करता है।तथा हमे सेवा त्याग बलिदान की सीख देता है।
समारोह में आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि युवा दानदाता संघवी को युवा गौरव 2020 का सम्मान देते हुए शॉल ओढ़ाकर साफा पहनाकर बहुमान किया गया।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सेवाए देने वाले समारोह में मौजूद सेवानिवृत्त पंचायत समिति कार्यालय सहायक भवरसिंह भायल शिक्षाविद रूगनाथ राम चौधरी राखी,मलेरिया विभाग से सेवानिवृत्त मोहनलाल त्रिवेदी,महेशकुमार सोनी, जाकिरहुसेन बेलिम, पुरुषोत्तम रामावत का बहुमान किया गया।


कवि सम्मेलन में झलका देशभक्ति का उत्साह:

कवि सम्मेलन में देश के आधा दर्जन ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी ओजस्वी वीररस, हास्यरस, देशभक्तिरस से ओत प्रोत कविताओं की प्रस्तुतियां देकर देर रात्रि तक श्रोताओं को बैठने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ डॉ अनामिका मेरठ ने मा शारदा की प्रार्थना से किया।
साथ ही प्रेम रस से ओत प्रोत में "बनू में रुक्मणि तेरी तू मेरा श्याम हो जाए" "यहाँ गूंजती है अमनचैन की दुआएं - ये सिवाना की मिट्टी है " कविता पेश की।

वही हास्य कवि सोहनदान भुतास परबतसर ने "आज सिवाना का इतिहास सुनाता हूं " कविता पेश करते हुए सिवाना के वीर महापुरुषों की वीरता त्याग का बखान किया।
मुन्ना बैटरी मंदसौर ने हास्य कविता व चुटकलों से श्रोताओं को हंसा हँसा कर लोटपोट कर दिया। मुन्ना बैटरी ने मोबाइल में इंसाफ की पैरवी करने वालो पर व्यंग करते हुए कविता के द्वारा कटाक्ष किया कि " इंसाफ नही मिलेगा मोबाइल में - " चाहते हो कि बेटियां सुरक्षित रहे इस देश मे - तो बलात्कारीयो को निपटा दो हैदराबाद स्टाइल में, पेश की।
वही छैलूदान चारण व अब्दुल गफ्फार जयपुर ने देशभक्ति से परिपूर्ण व सिवाना की धरा पर कविता पेश करते हुए कहा कि अपने तन के बलिदानों से इस मिट्टी का इतिहास लिखा - धन्य धन्य सिवाना की धरा जहाँ पर कायर कोई नही दिखा" सहित एक से एक बढ़कर देशभक्ति की कविताओं की जोशीले अंदाज में प्रस्तुतिया दी। कवि सम्मेलन का संचालन कवि अशोक सुंदरानी सतना ने बेहद चुट्किले अंदाज में किया।

Conclusion:समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को व उत्सव में सहयोग कर्ता दानदाताओ का बहुमान किया गया।
सिवाना उत्सव के तहत आयोजित सम्मान समारोह में युवा गौरव पुरस्कार से समानित करते।
समारोह में मंचासीन अतिथि व पंडाल में मौजूद आमजन।

बाइट: मुन्ना बैटरी, मंदसौर, हास्य कवि।
बाइट: अब्दुल गफ्फार, जयपुर, वीररस कवि।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.