बाड़मेर. राजस्थान में अपराध के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शांत प्रदेश कहलाने वाला राजस्थान अपराध और अराजकता का अड्डा बन रहा है. यहां आए दिन हत्या, बलात्कार और डकैती की घटनाएं हो रही हैं. इससे राज्य की छवि धूमिल हो रही है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन ने देश के सबसे शांत प्रदेश को अपराध में सिरमौर बना दिया. राज्य में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि कोई सुरक्षित नहीं है.
गहलोत-पायलट मामले पर तंज
कैलाश चौधरी ने कहा कि समस्या कांग्रेस नेताओं की है और सरकार भी कांग्रेस की है. इसका समाधान कांग्रेस को ही करना है. लेकिन इन सबके बीच राजस्थान की जनता परेशान हो रही है. कांग्रेस सरकार और पार्टी की आपसी लड़ाई का खामियाजा राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और विकास के काम ठप पड़े हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम पर
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर जो वैट लागू कर रखा है, उससे राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी अंतर है. इसको कम करके आमजन को राहत देनी चाहिए. कैलाश चौधरी ने आरोप लगाया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में वैट और सेस सबसे अधिक वसूला जा रहा है. उन्होंने राजस्थान सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट और सेस हरियाणा के बराबर कर आम जनता को राहत देने की मांग की.
बिजली की दरों को लेकर बयान
बिजली के बढ़ते बिलों पर नाराजगी जताते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में बिजली का बिल लगातार करंट मार रहा है. जिससे आमजन त्रस्त है. कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था. लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है.