बायतु (बाड़मेर). केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिले में आए. यहां विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां की वैज्ञानिक की ओर से तैयार की जा रही नई तकनीक किसान तक पहुंचे और वर्ष 2020 तक उनके आम आमदनी दुगनी हो सके इसी के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने धार्मिक स्थानों पर पूजा-अर्चना करने के साथ ही देश व खुशहाली की कामना की. इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि किसानों को उन्नत तकनीक का फायदा मिले.
इसके अलावा किसान जागरूक हो ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों का फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए ईमंडी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. किसानों की फसल बिक्री के लिए किसान समूह के माध्यम से बेचेंगे तो सरकार मदद करेगी. किसान सेवा केंद्र पर किसानों की सोवियत के लिए बीज एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने की योजना तैयार की जा रही है केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि स्वामीनाथन की सिफारिश क्या दर पर फसल नीति लागू की गई है एवं अन्य सुधार के प्रयास भी किए जा रहे इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल यूआईटी के पूर्व चेयरमैन डॉ प्रियंका चौधरी कल्याणपुर प्रधान हरि सिंह केके विश्नोई बलराम मूल समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.