बामेर. जिले के समाजसेवी की अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिए एक रुपए में कचौड़ी योजना (Kachori Scheme In One Rupee In Barmer) की करी शुरुआत की है. दावा किया है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन (Congress MLA Mewaram Jain Barmer) विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी.
राजस्थान के बाड़मेर शहर में एक समाजसेवी ने अनोखी पहल करते हुए एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की है. समाजसेवी का दावा है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन विधायक रहेंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा. समाजसेवी के अनुसार 60 साल तक काम करके अपने परिवार को एक मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब बाकी की जिंदगी जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता हूं इसीलिए आज एक रुपए में कचौड़ी की शुरुआत की है.
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा
समाजसेवी वीर चंद जैन के अनुसार साथ 60 साल की जिंदगी में घर परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. अब मन में अच्छा है कि कुछ काम अपने समाज के लिए भी कर लो इसीलिए कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा लेते हुए मैंने इस योजना को शुरू किया है. विधायक मेवाराम जैन जब तक विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी. इस योजना के अंतर्गत रोज जरूरतमंदों को 1 रुपये में कचोरी के हिसाब से 200 उपलब्ध करवाई जाएगी.
कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के अनुसार समाजसेवी वीरचंद की ओर से एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंदों को देने का जो फैसला किया गया है. वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैंने उनसे कहा कि रेलवे स्टेशन के बजाय अस्पताल परिसर के आगे इसकी शुरुआत करें ताकि गांव से आने वाले जरूरतमंदों को इस योजना का फायदा मिल सके.