ETV Bharat / state

अच्छी पहल: जरूरतमंदों के लिए 1 रुपए में कचौड़ी योजना, कांग्रेस नेता से मिली प्रेरणा - Congress MLA Mewaram Jain Barmer

राजस्थान के बाड़मेर में समाजसेवी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए जरूरतमंदों के लिए एक रुपए में कचौड़ी योजना (Kachori Scheme In One Rupee In Barmer) शुरू की है. दावा है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी.

1 रुपए में कचौड़ी योजना
1 रुपए में कचौड़ी योजना
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:23 PM IST

बामेर. जिले के समाजसेवी की अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिए एक रुपए में कचौड़ी योजना (Kachori Scheme In One Rupee In Barmer) की करी शुरुआत की है. दावा किया है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन (Congress MLA Mewaram Jain Barmer) विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें- Poster Politics in Rajasthan BJP: मुख्य मंच पर न सही लेकिन कार्यक्रम स्थल में लगाए चौधरी और राठौड़ के होर्डिंग्स

राजस्थान के बाड़मेर शहर में एक समाजसेवी ने अनोखी पहल करते हुए एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की है. समाजसेवी का दावा है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन विधायक रहेंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा. समाजसेवी के अनुसार 60 साल तक काम करके अपने परिवार को एक मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब बाकी की जिंदगी जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता हूं इसीलिए आज एक रुपए में कचौड़ी की शुरुआत की है.

1 रुपए में कचौड़ी योजना

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा

समाजसेवी वीर चंद जैन के अनुसार साथ 60 साल की जिंदगी में घर परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. अब मन में अच्छा है कि कुछ काम अपने समाज के लिए भी कर लो इसीलिए कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा लेते हुए मैंने इस योजना को शुरू किया है. विधायक मेवाराम जैन जब तक विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी. इस योजना के अंतर्गत रोज जरूरतमंदों को 1 रुपये में कचोरी के हिसाब से 200 उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- अजमेर: निखरेगा किशनगढ़ रियासत की रक्षा चौकियों का इतिहास, नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे फतेहगढ़ और सरवाड़ के किले

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के अनुसार समाजसेवी वीरचंद की ओर से एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंदों को देने का जो फैसला किया गया है. वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैंने उनसे कहा कि रेलवे स्टेशन के बजाय अस्पताल परिसर के आगे इसकी शुरुआत करें ताकि गांव से आने वाले जरूरतमंदों को इस योजना का फायदा मिल सके.

बामेर. जिले के समाजसेवी की अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिए एक रुपए में कचौड़ी योजना (Kachori Scheme In One Rupee In Barmer) की करी शुरुआत की है. दावा किया है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन (Congress MLA Mewaram Jain Barmer) विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें- Poster Politics in Rajasthan BJP: मुख्य मंच पर न सही लेकिन कार्यक्रम स्थल में लगाए चौधरी और राठौड़ के होर्डिंग्स

राजस्थान के बाड़मेर शहर में एक समाजसेवी ने अनोखी पहल करते हुए एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की है. समाजसेवी का दावा है कि जब तक कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन विधायक रहेंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा. समाजसेवी के अनुसार 60 साल तक काम करके अपने परिवार को एक मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. अब बाकी की जिंदगी जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता हूं इसीलिए आज एक रुपए में कचौड़ी की शुरुआत की है.

1 रुपए में कचौड़ी योजना

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा

समाजसेवी वीर चंद जैन के अनुसार साथ 60 साल की जिंदगी में घर परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. अब मन में अच्छा है कि कुछ काम अपने समाज के लिए भी कर लो इसीलिए कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन से प्रेरणा लेते हुए मैंने इस योजना को शुरू किया है. विधायक मेवाराम जैन जब तक विधायक रहेंगे तब तक यह योजना चलती रहेगी. इस योजना के अंतर्गत रोज जरूरतमंदों को 1 रुपये में कचोरी के हिसाब से 200 उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- अजमेर: निखरेगा किशनगढ़ रियासत की रक्षा चौकियों का इतिहास, नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे फतेहगढ़ और सरवाड़ के किले

कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन के अनुसार समाजसेवी वीरचंद की ओर से एक रुपए में कचौड़ी जरूरतमंदों को देने का जो फैसला किया गया है. वह यकीनन काबिले तारीफ है. मैंने उनसे कहा कि रेलवे स्टेशन के बजाय अस्पताल परिसर के आगे इसकी शुरुआत करें ताकि गांव से आने वाले जरूरतमंदों को इस योजना का फायदा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.