ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने किया टिड्डी क्षेत्र का दौरा,हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित करने के दिए निर्देश - राजस्थान में टिड्डी हमला

बाड़मेर में लगातार टिड्डी हमले के बाद किसान चिंतित है. क्योंकि टिड्डियां उनकी मेहनत पर पानी ना फेर दें. जिसके चलते किसान अब दुविधा में है कि बुवाई करे या नहीं करे. जिस तरीके से टिड्डी का खतरा मंडरा रहा है, अब सरकार ने इन टिड्डियों के खात्मे के लिए एयर स्ट्राइक का प्लान बनाया है. तो ऐसे में अगर यह सफल हो जाता है तो किसानों को टिड्डियों से निजात मिलेगा.

बाड़मेर में टिड्डी हमला,  Barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  locust zone in barmer,  राजस्थान में टिड्डी हमला,  टिड्डी से बचाव
टिड्डी दल से परेशान
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:55 PM IST

बाड़मेरः पिछले काफी समय से पाकिस्तान से लगातार टिड्डियों का अटैक जारी है. जिसके चलते अब तक देश में बड़ी संख्या में टिड्डी दल प्रवेश कर चुका है और वह लगातार देशभर के कई राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में फेल चुका है. साथ ही खेतो में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है. जिस के चलते किसान द्वारा विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातर सुनने को मिल रही हैं.

ऐसे में अब किसानों के लिए ये राहत की खबर है कि अब टिड्डियों की घुसपैठ पर भारत एयर स्ट्राइक करेगा. केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने तीन दिन पहले ही टिड्डी इलाकों का दौरा कर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड की जगह चिन्हित करे.

केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने किया टिड्डी क्षेत्र का दौरा

पढ़ें- जयपुर में कांग्रेस का डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान से लगातार आ रही टिड्डियों की आफत पर अब मोदी सरकार ने आसमान और जमीन दोनों से टिड्डी के खात्मे करने में लगीं हुई है. तीन दिन पहले केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने टिड्डी इलाकों का दौरा कर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में कहा की हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड की जगह चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

बाड़मेर कृषि विभाग के उपनिर्देशक डॉ. जेआर भाखर ने बताया कि अब जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में हेलीकॉप्टर स्प्रे होने से टिड्डी नियत्रिंत हो पाएगी. जिले में अभी टिड्डियों के छोटे-छोटे झुंड है, जिसको नियंत्रित कर रहे है. अभी तक जिले में 24 हजार हेक्टेयर में टिड्डी को नियंत्रित किया जा चुका है.

पढ़ें- पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस: राजस्थान में एमएसएमई ग्रोथ में हो रही बढ़ोतरी, लोगों को मिल रहा रोजगार

उन्होंने बताया कि किसानों का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे हम टिड्डी नियत्रिंत कर पाने में सफल हो रहे है. काश्तकारों के सहयोग से 232 ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे चिन्हित कर रखे है. जब भी टिड्डी हमला होता है, तब उनका सहयोग लेकर टिड्डी नियंत्रण करते है. विभाग द्वारा 40 ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे, टिड्डी विभाग के 13 कंट्रोल वाहन और तीन ड्रोन अभी काम में लेकर टिड्डी नियंत्रण कर रहे है.

डॉ. जेआर भाखर ने बताया कि तीन दिन पहले केंद्र सरकार के सयुक्त सचिव आए थे, जिन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं इसके लिए जोधपुर से टिड्डी विभाग के अधिकारी आए हुए हैं, जो यहां उत्तरलाई एयर फोर्स के अधिकारियों से बातचीत कर रहे है और हैलीपैड के लिए जगहों को चिन्हित कर रहे हैं.

बाड़मेरः पिछले काफी समय से पाकिस्तान से लगातार टिड्डियों का अटैक जारी है. जिसके चलते अब तक देश में बड़ी संख्या में टिड्डी दल प्रवेश कर चुका है और वह लगातार देशभर के कई राज्यों में अलग-अलग हिस्सों में फेल चुका है. साथ ही खेतो में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है. जिस के चलते किसान द्वारा विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातर सुनने को मिल रही हैं.

ऐसे में अब किसानों के लिए ये राहत की खबर है कि अब टिड्डियों की घुसपैठ पर भारत एयर स्ट्राइक करेगा. केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने तीन दिन पहले ही टिड्डी इलाकों का दौरा कर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड की जगह चिन्हित करे.

केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने किया टिड्डी क्षेत्र का दौरा

पढ़ें- जयपुर में कांग्रेस का डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान से लगातार आ रही टिड्डियों की आफत पर अब मोदी सरकार ने आसमान और जमीन दोनों से टिड्डी के खात्मे करने में लगीं हुई है. तीन दिन पहले केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव ने टिड्डी इलाकों का दौरा कर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक में कहा की हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड की जगह चिन्हित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.

बाड़मेर कृषि विभाग के उपनिर्देशक डॉ. जेआर भाखर ने बताया कि अब जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में हेलीकॉप्टर स्प्रे होने से टिड्डी नियत्रिंत हो पाएगी. जिले में अभी टिड्डियों के छोटे-छोटे झुंड है, जिसको नियंत्रित कर रहे है. अभी तक जिले में 24 हजार हेक्टेयर में टिड्डी को नियंत्रित किया जा चुका है.

पढ़ें- पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस: राजस्थान में एमएसएमई ग्रोथ में हो रही बढ़ोतरी, लोगों को मिल रहा रोजगार

उन्होंने बताया कि किसानों का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे हम टिड्डी नियत्रिंत कर पाने में सफल हो रहे है. काश्तकारों के सहयोग से 232 ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे चिन्हित कर रखे है. जब भी टिड्डी हमला होता है, तब उनका सहयोग लेकर टिड्डी नियंत्रण करते है. विभाग द्वारा 40 ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रे, टिड्डी विभाग के 13 कंट्रोल वाहन और तीन ड्रोन अभी काम में लेकर टिड्डी नियंत्रण कर रहे है.

डॉ. जेआर भाखर ने बताया कि तीन दिन पहले केंद्र सरकार के सयुक्त सचिव आए थे, जिन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं इसके लिए जोधपुर से टिड्डी विभाग के अधिकारी आए हुए हैं, जो यहां उत्तरलाई एयर फोर्स के अधिकारियों से बातचीत कर रहे है और हैलीपैड के लिए जगहों को चिन्हित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.