बायतु (बाड़मेर). जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध खनन को लेकर लगातार हो रही शिकायतों पर प्रशासन खनन माफियाओं के प्रति कड़ा रुख अपना रहा है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के निर्देशन में बायतु कार्यवाहक तहसीलदार सज्जन चौधरी और बायतु थानाधिकारी ललित किशोर के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग ने सयुक्त कार्रवाई की है.
जिसके तहत अवैध खनन और अवरलोड वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की गई है. कार्यवाहक तहसीलदार सज्जन चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात जोधपुर बाड़मेर नेशनल हाईवे 25 और रामदेवरा चवा स्टेट हाइवे पर चेकिंग के दौरान करीब 12 वाहनों को अवैध खनन और अवरलोड खनन मटेरियल पाए जाने पर जप्त किया गया है.
पढ़ें: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए की लकड़ियां जल कर राख
जिसमें अवैध बजरी और पत्थर भरे हुए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को जप्त किया गया है. जिसको पुलिस ने थाना और तहसील परिसर में खड़े किया है. वहीं, परिवहन विभाग और खनन विभाग को सूचना देकर इस मामले में अवगत करवाया गया है. बता दें कि अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.
बाड़मेर: रीट परीक्षा की तैयारी कर रही विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या
बाड़मेर के रामसर थाना अंतर्गत गागरिया गांव एक महिला ने अपने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने पति, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.