ETV Bharat / state

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई पहुंचे बाड़मेर , क्राइम बैठक में थपथपाई पुलिस की पीठ - Crime Meeting

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई बुधवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के अफसरों के साथ बातचीत कर गत दिनों नकली नोटों की खेप पकड़ने, हेरोइन बरामद करने समेत तमाम कार्रवाइयों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस की पीठ भी थपथपाई.

Jodhpur Range IG Navjyoti Gogoi reached Barmer
जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई पहुंचे बाड़मेर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:34 PM IST

बाड़मेर. बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों में राजस्थान पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान से आने वाली नकली नोटों की खेप और नशीले पदार्थ को पुलिस बरामद कर रही है. तस्करों से पूछताछ कर उनके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में अब जोधपुर रेंज आईजी आज बाड़मेर पहुंचे और बाड़मेर पुलिस द्वारा की गई अब तक की गई कार्रवाइयों के बारे में जानकारी ली और पुलिस की सराहना भी की.

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई पहुंचे बाड़मेर

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई आज बाड़मेर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ क्राइम बैठक की. बाड़मेर पुलिस द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्य और गत दिनों सरहदी इलाकों में बॉर्डर पार से आई नकली नोट की खेप पकड़ने, बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद करने की कार्रवाई पर बाड़मेर पुलिस की जमकर तारीफ की. मीडिया से बातचीत के दौरान जोधपुर रेंज आईजी ने बताया कि बाड़मेर पुलिस ने गत दिनों बॉर्डर पर जो नकली नोट की खेप और हेरोइन बरामद की है, वह सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने काटे अब तक 19 हजार चालानः पुलिस अधीक्षक

इसके साथ ही पुलिस ने कोविड-19 में भी अच्छा कार्य किया है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें. बैठक में उन्होंने सर्दी थाना अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही नियमित गश्त और नाकाबंदी करने के निर्देश दिए. चोरी, लूट व मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा. इस दौरान एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि बाड़मेर पुलिस ने गत 7 अगस्त को सरहदी गांव बाखासर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से आए लाखों के नकली नोटों की खेप बरामद करने के साथ एक नाबालिग लड़के को दस्तयाब करने के साथ पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी तरह बाड़मेर पुलिस ने 9 अगस्त को फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से 3 करोड़ की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

बाड़मेर. बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों में राजस्थान पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान से आने वाली नकली नोटों की खेप और नशीले पदार्थ को पुलिस बरामद कर रही है. तस्करों से पूछताछ कर उनके ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में अब जोधपुर रेंज आईजी आज बाड़मेर पहुंचे और बाड़मेर पुलिस द्वारा की गई अब तक की गई कार्रवाइयों के बारे में जानकारी ली और पुलिस की सराहना भी की.

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई पहुंचे बाड़मेर

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई आज बाड़मेर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ क्राइम बैठक की. बाड़मेर पुलिस द्वारा कोविड-19 के दौरान किए गए कार्य और गत दिनों सरहदी इलाकों में बॉर्डर पार से आई नकली नोट की खेप पकड़ने, बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद करने की कार्रवाई पर बाड़मेर पुलिस की जमकर तारीफ की. मीडिया से बातचीत के दौरान जोधपुर रेंज आईजी ने बताया कि बाड़मेर पुलिस ने गत दिनों बॉर्डर पर जो नकली नोट की खेप और हेरोइन बरामद की है, वह सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने काटे अब तक 19 हजार चालानः पुलिस अधीक्षक

इसके साथ ही पुलिस ने कोविड-19 में भी अच्छा कार्य किया है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें. मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें. बैठक में उन्होंने सर्दी थाना अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही नियमित गश्त और नाकाबंदी करने के निर्देश दिए. चोरी, लूट व मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा. इस दौरान एसपी आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि बाड़मेर पुलिस ने गत 7 अगस्त को सरहदी गांव बाखासर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से आए लाखों के नकली नोटों की खेप बरामद करने के साथ एक नाबालिग लड़के को दस्तयाब करने के साथ पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी तरह बाड़मेर पुलिस ने 9 अगस्त को फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से 3 करोड़ की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.