ETV Bharat / state

जालोर एसीबी ने बाड़मेर के रमणिया गांव हल्का पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

जालोर एसीबी टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते एसीबी ने बाड़मेर जिले के सिवाना के रमणिया गांव हल्का पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जालोर एसीबी, Jalore ACB, Patwari arrested while taking bribe, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार पटवारी, बाड़मेर न्यूज, barmer latest news,
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:25 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित मय टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की. जिसके चलते उन्होंने बाड़मेर जिले के रमणिया गांव हल्का पटवारी गोविंद राम को सिवाना तहसील कार्यालय में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

जालोर एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप

एसीबी जालोर उपाधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरसिंह बालावत एवं पारसमल राजपुरोहित निवासी रमणिया ने 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि खसरा नंबर 717 रकबा 10 बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम देवासी के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी.

उक्त क्रय की गई कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी गोविंद राम ने इस एवज में परिवादी पारसमल से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इससे पूर्व परिवादी द्वारा 20 हजार रुपए दे दिए गए थे.

पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान

जिसके बाद 4 नवम्बर को मांग सत्यापन के लिए भेजा गया. तब 5 हजार रुपए लिए गए. वहीं आज पटवारी को तहसील कार्यालय सिवाना में 10 हजार की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

सिवाना (बाड़मेर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित मय टीम ने मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की. जिसके चलते उन्होंने बाड़मेर जिले के रमणिया गांव हल्का पटवारी गोविंद राम को सिवाना तहसील कार्यालय में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

जालोर एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप

एसीबी जालोर उपाधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरसिंह बालावत एवं पारसमल राजपुरोहित निवासी रमणिया ने 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि खसरा नंबर 717 रकबा 10 बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम देवासी के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी.

उक्त क्रय की गई कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने की एवज में पटवारी गोविंद राम ने इस एवज में परिवादी पारसमल से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इससे पूर्व परिवादी द्वारा 20 हजार रुपए दे दिए गए थे.

पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान

जिसके बाद 4 नवम्बर को मांग सत्यापन के लिए भेजा गया. तब 5 हजार रुपए लिए गए. वहीं आज पटवारी को तहसील कार्यालय सिवाना में 10 हजार की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

Intro:rj_bmr_acb_karvai_avb_rjc10098


जालोर एसीबी की कार्रवाई में सिवाना के रमणिया गांव हल्का पटवारी को रिश्वत लेते किया ट्रेप


सिवाना के रमणिया गांव पटवारी गोविंद राम को जालोर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 10000 रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे के तहसील कार्यालय में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक अनराज सिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा मंगलवार को ट्रेप की कार्यवाही करते हुए रमणिया हल्का के पटवारी गोविंद राम माली की सिवाना तहसील कार्यालय में 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरप्तार किया है।

Body:एसीबी जालोर उपाधीक्षक अनराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डूंगरसिंह बालावत एंव पारसमल राजपुरोहित निवासी रमणिया ने 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी रमणिया हल्का पटवारी गोविंदराम माली रमणिया के खसरा नंबर 717 रकबा 10 बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम जाति देवासी के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी उक्त क्रय की गई कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने के एवज में पटवारी गोविंद राम माली ने इस एवज में परिवादी पारसमल से ₹40000 की रिश्वत मांगी थी इससे पूर्व परिवादी द्वारा 20000 दी गई एंव दिनांक 4 नवम्बर 2019 को मांग सत्यापन के 5000 रुपये प्राप्त किये गए। वही आज तहसील कार्यालय सिवाना में 10000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जालोर एसीबी की कार्रवाई में टीम सदस्य कनिष्ठ सहायक अवतार सिंह, हैंड कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ, कॉन्स्टेबल मोहनलाल, सुखराम,ठाकराराम,भवानी सिंह,कालूराम,रणवीर सिंह मनावत मौजूद थे।

ईटीवी भारत के लिये सिवाना से कमरूद्दीन खान

बाइट: अनराजसिंह राजपुरोहित, उपाधीक्षक ,एसीबी जालोर

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.