बाड़मेर. मोदी सरकार की श्रम नीतियों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर संघ बाड़मेर ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर संघ बाड़मेर के जिला अध्यक्ष मुल्तान सिंह महाबार ने बताया कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव रेड्डी के आह्वान पर 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है.
मुल्तान सिंह महाबार ने बताया कि केंद्र सरकार ने 100 दिन के शासनकाल में ही श्रमिक कानूनों को पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बदलना शुरू कर दिया था. केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को मजदूरों के शोषण की खुली छूट देने का रास्ता खोल दिया है. यह सरासर गलत है. पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों को केंद्र सरकार अनसुना कर रही है. यह लोकतांत्रिक देश के लिए सही नहीं है.
जगदीश सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के आते ही सरकार ने मजदूरों की आजीविका के बारे में सोचे बिना ही लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके कारण बहुत से मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि मजदूरों को कोरोना महामारी के संकट के समय में आर्थिक राहत प्रदान करें.