बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा शहर में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस द्वारा एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है. उपखण्ड सभागार में पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने शहर के प्रमुख संगठनों और एसोसिएशन के साथ बातचीत के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
इसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर 6 मुख्य पॉइंट बनाए गए हैं. जिसमें, क्षत्रियों के मोर्चे पर, खेड़ रोड रीको ऑफिस के पास, नगर परिषद के सामने, मुंगडा रोड पर, समदड़ी रोड पर बालोतरा शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए है. जिससे शहर में भारी वाहन व बसें प्रवेश न कर सके और यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालित हो.
पढ़े- जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी
इसके साथ ही यातायत बीट की भी व्यवस्था की गई. जिसमें रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, नाहटा हॉस्पिटल रोड, मैन घूमटी, प्रथम रेलवे फाटक ढ़ाल, दित्तीय रेलवे फाटक, पुराना पादरू बस स्टैंड व कोर्ट, क्षत्रियों का मोर्चा मेन रोड व नदी किनारे बाईपास, तृतीय रेलवे फाटक गोगा जी मंदिर के पास, रिको कार्यालय के पास, खेड़ रोड, नगर परिषद मूंगड़ा त्रिराया पर बैरिकेड के पास, समदड़ी रोड राजाराम छात्रावास रहेगी.
पढ़े- सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी : डोटासरा
बता दें कि शहर में अभी जहां भी पुलीये का निर्माण कार्य चलेगा, वहां पर सुविधानुसार रास्ता डायवर्ड किया जाएंगा. सरकारी व प्राइवेट बसों का संचालन अलग-अलग व्यवस्था के हिसाब से रहेगी. जिससे लोगों को शहर में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. साथ ही उन्होंने आमजन को सहयोग करने की अपील की, जिससे शहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने में सहयोग मिल सके.