ETV Bharat / state

COVID-19: मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग देने आगे आ रहे उद्यमी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम सहायता कोष बनाया है. इसके जिला स्तर पर पर सहायता कोष शुरू की गई है, जिसमें प्रदेश भर के भामाशाह अपना योगदान दे रहे हैं. इसके तहत उपखण्ड अधिकारी को सहायता राशि का चेक सौंपा जा रहा है.

बाड़मेर की खबर, barmer news
सहयोग देने आगे आ रहे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:45 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश भर में लॉक डाउन किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर रखी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम सहायता कोष भी बनाया गया है, जिसमें प्रदेश भर के भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं.

सहयोग देने आगे आ रहे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी

इसके अलावा अब जिला स्तर पर भी कोरोना को लेकर सहायता कोष बनाया गया, जिसको लेकर भी बालोतरा के उद्यमी आगे आने लगे हैं. साथ ही सहायता कोष में राशि जमा करवा रहे हैं और उपखण्ड अधिकारी को चेक सौंप रहे हैं. साथ ही औद्योगिक नगरी के उद्यमी भी अब आगे आने लगे हैं और अपना योगदान देने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सख्त मिजाज, हर आने-जाने वालों से हो रही पूछताछ

वहीं, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने भी क्षेत्र के उद्यमियों से अपील की है कि कोरोना महामारी को रोकने में जो भी सहयोग देना चाहे वो मुख्यमंत्री सहायता कोष और जिला सहायता कोष में जमा करवा सकते हैं. इसके चलते उद्यमी ताराचंद कोठारी ने भी क्षेत्र के सभी उद्यमियों को कोरोना जैसी महामारी में राष्ट्रहित में सहयोग देने के लिए सभी उद्यमियों से अपील की है.

वहीं, समाजसेवी मदनराज चोपड़ा ने भी 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई. दोनों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंच उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को सहायता राशि का चेक सौंपा और आगे भी हरसम्भव सहयोग देने की बात कही. इस दौरान जसोल निवासी अशोक कुमार, ताराचंद, कैलाश कोठारी परिवार ने भी 1 लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा.

बालोतरा (बाड़मेर). दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से देश भर में लॉक डाउन किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर रखी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम सहायता कोष भी बनाया गया है, जिसमें प्रदेश भर के भामाशाह भी अपना योगदान दे रहे हैं.

सहयोग देने आगे आ रहे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी

इसके अलावा अब जिला स्तर पर भी कोरोना को लेकर सहायता कोष बनाया गया, जिसको लेकर भी बालोतरा के उद्यमी आगे आने लगे हैं. साथ ही सहायता कोष में राशि जमा करवा रहे हैं और उपखण्ड अधिकारी को चेक सौंप रहे हैं. साथ ही औद्योगिक नगरी के उद्यमी भी अब आगे आने लगे हैं और अपना योगदान देने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सख्त मिजाज, हर आने-जाने वालों से हो रही पूछताछ

वहीं, उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने भी क्षेत्र के उद्यमियों से अपील की है कि कोरोना महामारी को रोकने में जो भी सहयोग देना चाहे वो मुख्यमंत्री सहायता कोष और जिला सहायता कोष में जमा करवा सकते हैं. इसके चलते उद्यमी ताराचंद कोठारी ने भी क्षेत्र के सभी उद्यमियों को कोरोना जैसी महामारी में राष्ट्रहित में सहयोग देने के लिए सभी उद्यमियों से अपील की है.

वहीं, समाजसेवी मदनराज चोपड़ा ने भी 51 हजार की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई. दोनों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंच उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को सहायता राशि का चेक सौंपा और आगे भी हरसम्भव सहयोग देने की बात कही. इस दौरान जसोल निवासी अशोक कुमार, ताराचंद, कैलाश कोठारी परिवार ने भी 1 लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.