बाड़मेर. राजस्थान में पाक से आए विस्थापितों को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) देने के लिए बाड़मेर में दो दिन के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप का आयोजन जिला मुख्यालय पर महावीर टाउन हॉल में किया जा रहा है. कल 29 अक्टूबर को भी कैंप लगेगा. कैंप में नागरिकता से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. आज गुरुवार को करीब 31 पाक विस्थापितों (Pakistan Displaced) ने नागरिकता के लिए आवेदन किया.
पिछले लंबे समय से लगातार बाड़मेर जिले में पाक विस्थापित अपनी नागरिकता को लेकर कैंप लगाने की मांग कर रहे थे. भारत सरकार (Indian Government) और गहलोत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पाक विस्थापितों को नागरिकता के साथ ही अन्य कागजात पूरे करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 31 लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाने की तैयारी कर ली है. जिनमें 15 लोगों को शुक्रवार को भी भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. बाकी लोगों के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है.
पढ़ें : बाड़मेर में ACB ने 50 हजार की रिश्वत लेते 2 दलाल पकड़े, ASI से पूछताछ जारी
राजस्थान सरकार की विभागीय विशिष्ट उप सचिव भवानी शंकर ने बताया कि जहां पर भी पाकिस्तानी विस्थापित सहित अन्य लोग रह रहे वहां पर नागरिकता प्रदान करने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में बाड़मेर जिले में 2 दिन के लिए कैंप लगाया गया है. जिसमें नागरिकता के लिए आवेदन के साथ ही अन्य पाक विस्थापितों को आने वाली कागजी कार्यवाही में परेशानी को लिखते हुए एक ही जगह पर सभी विभागों को कैंप में रखा गया है.
29 को भी लगेगा कैंप...
इस कैंप में कुल 31 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिनमें 15 लोगों को 29 अक्टूबर को भारतीय नागरिकता दी जाएगी. वहीं, अन्य लोगों की कागजी कार्रवाई को पूरा किया जाएगा.
पाक विस्थापित परिवारों को नागरिकता के आवेदन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी फाइल कई विभागों से होकर गुजरती है. ऐसे में पाकिस्तानी विस्थापित परिवारों के लिए इस तरीके के कैंप लगाकर राहत दी है. आज भारी तादाद में पाक विस्थापित परिवार अपनी नागरिकता के आवेदन के लिए बाड़मेर पहुंचे. इस कैंप में एक दर्जन से ज्यादा विभाग एक ही जगह पर नागरिकता की कागजी कार्रवाई को पूर्ण करवाई.