बाड़मेर. कुछ दिनों से सर्दी का कहर बढ़ गया है. इसी बात का फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. जहां बीती दो रातों में शहर के तीन अलग-अलग स्थानों के दुकानों पर ताले तोड़ने और शटर तोड़कर चोरी की घटनाएं घटित हुई है. जिसने पुलिस की रात्रि गश्त और कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
दरसअल बाड़मेर में बढ़ती सर्दी के साथ जहां लोग जल्दी ही अपने घरों में कैद होते नजर आ रहे है. वहीं रात्रि में लोगों की कम आवाजाही के कारण भी चोरियों की वारदातें अब बढ़ने लगी है. ऐसी ही चोरी की दो वारदातें शहर के मालगोदाम रोड इलाके से सामने आई है. जहां देर रात अज्ञात चोरों ने दो हार्डवेयर की दुकानों पर अपना हाथ साफ किया. शहर के माल गोदाम रोड स्थित दीपक हार्डवेयर और जांगिड़ हार्डवेयर को अज्ञात चोरों ने देर रात निशाना बनाया और इन दुकानों से अज्ञात चोर करीब 40 हजार की नगदी चुराकर फुर्र हो गए.
घटनाक्रम के बाद सुबह जब दुकान मालिक दुकान में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. चोरियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों दुकानों का मौका मुआयना किया और दुकानदारों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं सोमवार रात को भी शहर के चौहटन चौराहा स्थित किराने की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीबन 35 हजार रुपये की नकदी और माल को पार कर लिया.
दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं शहर में लगातार रात में हो रही चोरी की घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि सर्दी में बढ़ोतरी के कारण रात्रि में लोगों की आवाजाही कम हुई है. जिससे चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रात्रि गश्त को और प्रभावी करने के साथ गश्त को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि विशेष टीमें बनाकर जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा. बता दें कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद तो हुई है, लेकिन कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी हार्डडिस्क भी अज्ञात चोर तोड़कर अपने साथ ले गए. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों दुकानदारों की ओर से रिपोर्ट प्राप्त कर मामला दर्ज किया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.