बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में गुरुवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस प्रशिक्षण केंद्र को विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान और अलहम्द एजुकेशन एंड वेल फेयर सोसायटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में खोला गया है. जिसका शुभारंभ राजस्थान कौशल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के पंवार ने किया.
उद्घाटन समारोह के अवसर पर कौशल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ. ललित पंवार ने कहा कि आज के समय में कौशल का होना बहुत जरूरी है. इसीलिए राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में कौशल विश्व विद्यालय की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि पचपदरा में रिफायनरी शुरू होने पर अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन इसके लिए कौशल प्रशिक्षण लेना जरूरी है.
पढ़ें: जीतू खटीक मामले ने पकड़ा तूल, 8 घंटें से धरने पर परिजन...राजनीतिक पार्टियां भी हो रही शामिल
कार्यक्रम में प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया. समारोह में उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, सभापति सुमित्रा जैन, राजस्थान कौशल जिला समन्वयक बाड़मेर राधेश्याम वैष्णव, रिटायर आरपीएस दामोदर व्यास (रिटायर आरपीएस), भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील डिरा चौहान , मोहित पंवार, लीला भुआ किन्नर, समाजसेवी ओम बांठिया, रूपचंद सालेचा, अलहम्द संस्थान मोहम्मद रिजवान, सोहेल शेख, हूकमेश राठौड़, रणजीत डांगी, भरत चावड़ा, मुकेश राठौड़ जोधपुर, डॉक्टर कमलेश चौधरी आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन हाजी गुलाम रसूल टाक ने किया.