ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला, 24 घंटे बाद भी नहीं उठाया शव...आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन - demand for arrest of all accused

बाड़मेर में सोमवार को बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को भी मामले में परिजनों ने उसका शव नहीं उठाया है. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती वे बालिका शव नहीं ले जाएंगे.

rape case of girl in Barmer, परिजनों ने नहीं उठाया शव
नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:27 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या की घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक परिजनों ने बालिका का शव नहीं उठाया है. परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है फिर भी दो आरोपी फरार हैं.

नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई घटना को लेकर बाड़मेर पुलिस बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि नाबालिग के शव को सोमवार को ही शिव अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया था और कुछ मांगों को लेकर परिजनों ने शव नहीं उठाया था. हालांकि सोमवार रात को ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने को लेकर समझाइश की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी परिजनों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि सोमवार सुबह जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला रेतकर उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने अब तक शव नहीं उठाया है. शिव मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है, वहीं मौके पर अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. फिलहाल उठाने को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. एक बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेत कर हत्या की घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक परिजनों ने बालिका का शव नहीं उठाया है. परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हैं. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है फिर भी दो आरोपी फरार हैं.

नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शिव थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई घटना को लेकर बाड़मेर पुलिस बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि नाबालिग के शव को सोमवार को ही शिव अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया था और कुछ मांगों को लेकर परिजनों ने शव नहीं उठाया था. हालांकि सोमवार रात को ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने को लेकर समझाइश की जा रही है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी परिजनों को दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: अलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि सोमवार सुबह जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गला रेतकर उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है. वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने अब तक शव नहीं उठाया है. शिव मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है, वहीं मौके पर अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. फिलहाल उठाने को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.