सिवाना (बाड़मेर). नगर परिषद बालोतरा परिसर में पूर्व सभापति नंदकिशोर खत्री की मूर्ति लगाने के विरोध में अंबेडकरवादी विचारधारा के लोगों ने विरोध प्रकट किया. इस दौरान डॉ. बी. आर. अंबेडकर विकास संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निर्माण कार्य तत्काल बंद करवाने की मांग की गई है.
अंबेडकरवादी विचारधारा के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि भारत रत्न, संविधान निर्माता और आधुनिक भारत के रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हैं. इनकी तुलना विश्व के महान नेताओं में की जाती है. उन लोगों ने कहा कि अंबेडकर टाउन हॉल परिसर में पूर्व सभापति की मूर्ति लगाने की पूर्वजोर तरीके से कोशिश की जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मूर्ति लगाने का कार्य करके विरोधियों द्वारा करोड़ों दलितों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का यह एक षडयंत्र है. इस प्रकार की गलत परिपाटी चलाकर किए जा रहे कार्य का बहिष्कार करते हैं. इस प्रकार के कृत्य को संपूर्ण दलित समाज पुरजोर तरीके से विरोध करता है. बालोतरा के नगर परिषद परिसर में किसी अन्य व्यक्ति की मूर्ति नहीं लगाई जाने की बात कही.