ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिनका कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर अब बरसेगा 'धन' - Modi refinery work

राजस्थान में तेल रिफाइनरी की स्थापना को मंजूरी के साथ ही राज्य के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय शुरू हो चुका है. ये राज्य के लिए एक ऐसा पड़ाव है, जहां से राज्य को कभी पीछे देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजस्थान ने इस रिफाइनरी के लिए काफी इंतजार किया है. रिफाइनरी के लिए सैकड़ों लोगों ने दिन-रात प्रयास किए हैं, लेकिन राजनीतिक अड़चनों के चलते इसमें देरी हुई. हालांकि करीब 80 फीसदी काम पूरा हो गया है.

बाड़मेर की खबर  बालोतरा की खबर  रिफाइनरी का काम  बाड़मेर रिफाइनरी  मोदी ने किया उद्घाटन  धोरों पर धन बरसेगा  barmer news  balotara news  will spend money on inauguration  Modi refinery work  Barmer Refinery
बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर धन बरसेगा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:49 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). HPCL और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी का काम पचपदरा-साल्ट साजियाली सरहद में युद्धस्तर पर चल रहा है. करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अक्टूबर 2022 तक इस परियोजना के पूरे होने की संभावना है.

बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर धन बरसेगा

करीब 80 प्रतिशत काम पूरा

रिफाइनरी फाउंडेशन का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. इनमें रिफाइनरी बिल्डिंग, मेन कंट्रोल रूम, सब स्टेशन के फाउंडेशन का काम तो केलर कंपनी ने पूरा कर लिया है, जबकि पाइप रैक की पाइलिंग का काम चल रहा है.

  • HPCL अक्टूबर, 2022 तक पूरी करेगी परियोजना
  • रिफाइनरी की आंतरिक सड़कों और बिटुमिन कारपेट का काम कंप्लीट
  • करीब 27 किमी की चारदीवारी का काम भी पूरा होने की कगार पर
  • रिफाइनरी एरिया में पाइप रैक की पाइलिंग का चल रहा काम
  • रोजगार के अवसर मिलेंगे
  • फाउंडेशन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च

राजस्थान की रिफाइनरी की खास बातें

  • रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ
  • देश की पहली बीएस 6 मानकों वाली परियोजना
  • वेस्ट पेटकोक से बनेगी 270 मेगावाट बिजली
  • सहायक उद्योगों में मिलेंगे हजारों लोगों को रोजगार
  • जनवरी तक फाउंडेशन वर्क पूरा होने की संभावना

जनवरी तक फाउंडेशन का काम पूरा होने की संभावना है. इसके बाद रिफाइनरी ऊपर का आकार लेना शुरू करेगी. इसके लिए कई देशी-विदेशी कंपनियां यहां काम करने के लिए पहुंचने वाली हैं

आसपास की जमीनों की कीमत में उछाल

रिफाइनरी आवासीय कॉलोनी के फाउंडेशन (पाइलिंग) का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. रिफाइनरी के काम में तेजी आने के साथ ही पचपदरा और आसपास के एरिया में जमीनों के भाव भी फिर से बढ़ने लगे हैं.

स्थानीय युवाओं में उत्साह

रिफायनरी के काम को लेकर स्थानीय युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल रिफाइनरी राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है. करीब महीने भर पहले सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा पहुंचकर रिफायनरी कार्यस्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने HPCL अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के काम की समीक्षा भी की थी.

शिलान्यास के बाद 600 करोड़ के हुए काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 जनवरी 2018 को शिलान्यास शुभारंभ कार्यक्रम के बाद करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से रिफाइनरी की चारदीवारी, आवासीय चारदीवारी, सड़क, जमीन समतलीकरण, उच्च जलाशय, पेयजल, बिजली लाइन शिफ्टिंग, वेयर हाउस का काम शुरू हो गया था. इसमें चारदीवारी और जमीन समतलीकरण का ज्यादातर काम हो चुका है.
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चुनाव से कुछ समय पहले साल 2013 में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से शिलान्यास करवाया था, लेकिन सरकार बदलते ही रिफाइनरी का काम खटाई में पड़ गया था.

बालोतरा (बाड़मेर). HPCL और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी का काम पचपदरा-साल्ट साजियाली सरहद में युद्धस्तर पर चल रहा है. करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अक्टूबर 2022 तक इस परियोजना के पूरे होने की संभावना है.

बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर धन बरसेगा

करीब 80 प्रतिशत काम पूरा

रिफाइनरी फाउंडेशन का काम करीब 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. इनमें रिफाइनरी बिल्डिंग, मेन कंट्रोल रूम, सब स्टेशन के फाउंडेशन का काम तो केलर कंपनी ने पूरा कर लिया है, जबकि पाइप रैक की पाइलिंग का काम चल रहा है.

  • HPCL अक्टूबर, 2022 तक पूरी करेगी परियोजना
  • रिफाइनरी की आंतरिक सड़कों और बिटुमिन कारपेट का काम कंप्लीट
  • करीब 27 किमी की चारदीवारी का काम भी पूरा होने की कगार पर
  • रिफाइनरी एरिया में पाइप रैक की पाइलिंग का चल रहा काम
  • रोजगार के अवसर मिलेंगे
  • फाउंडेशन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च

राजस्थान की रिफाइनरी की खास बातें

  • रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ
  • देश की पहली बीएस 6 मानकों वाली परियोजना
  • वेस्ट पेटकोक से बनेगी 270 मेगावाट बिजली
  • सहायक उद्योगों में मिलेंगे हजारों लोगों को रोजगार
  • जनवरी तक फाउंडेशन वर्क पूरा होने की संभावना

जनवरी तक फाउंडेशन का काम पूरा होने की संभावना है. इसके बाद रिफाइनरी ऊपर का आकार लेना शुरू करेगी. इसके लिए कई देशी-विदेशी कंपनियां यहां काम करने के लिए पहुंचने वाली हैं

आसपास की जमीनों की कीमत में उछाल

रिफाइनरी आवासीय कॉलोनी के फाउंडेशन (पाइलिंग) का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा. रिफाइनरी के काम में तेजी आने के साथ ही पचपदरा और आसपास के एरिया में जमीनों के भाव भी फिर से बढ़ने लगे हैं.

स्थानीय युवाओं में उत्साह

रिफायनरी के काम को लेकर स्थानीय युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है. दरअसल रिफाइनरी राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है. करीब महीने भर पहले सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा पहुंचकर रिफायनरी कार्यस्थल का निरीक्षण किया था. उन्होंने HPCL अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के काम की समीक्षा भी की थी.

शिलान्यास के बाद 600 करोड़ के हुए काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 जनवरी 2018 को शिलान्यास शुभारंभ कार्यक्रम के बाद करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से रिफाइनरी की चारदीवारी, आवासीय चारदीवारी, सड़क, जमीन समतलीकरण, उच्च जलाशय, पेयजल, बिजली लाइन शिफ्टिंग, वेयर हाउस का काम शुरू हो गया था. इसमें चारदीवारी और जमीन समतलीकरण का ज्यादातर काम हो चुका है.
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चुनाव से कुछ समय पहले साल 2013 में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से शिलान्यास करवाया था, लेकिन सरकार बदलते ही रिफाइनरी का काम खटाई में पड़ गया था.

Intro:rj_bmr_rifaynari_kam_teji_pchpdra_avb_rjc10097




रिफायनरी से बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर धन बरसेगा


बालोतरा- राजस्थान में तेल रिफाइनरी की स्थापना को मंजूरी के साथ ही राज्य के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय शुरू हो चुका है। ये राज्य के लिए एक ऐसा पड़ाव है, जहां से राज्य को कभी पीछे देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाड़मेर में रेत के जिन धोरों का कोई मोल नहीं था, उन्हीं धोरों पर धन बरसेगा। राजस्थान ने इस रिफाइनरी के लिए काफी इंतजार किया है। रिफाइनरी के लिए सैकड़ों लोगों ने दिन-रात प्रयास किए हैं, लेकिन राजनीतिक अड़चनों के चलते इसमें देरी हुई।एचपीसीएल व राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी का काम पचपदरा-साल्ट साजियाली सरहद में युद्धस्तर पर चल रहा है। Body:रिफाइनरी फाउंडेशन का काम करीब 80 फीसदी पूरा भी कर लिया गया है। इनमें रिफाइनरी बिल्डिंग, मेन कंट्रोल रूम व सब स्टेशन के फाउंडेशन का काम तो केलर कंपनी ने पूरा कर लिया है, जबकि पाइप रैक की पाइलिंग का काम चल रहा है। जनवरी तक फाउंडेशन का काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद हमारी रिफाइनरी ऊपर का आकार लेना शुरू करेगी, इसके लिए कई विदेशी व देसी बड़ी कंपनियां यहां काम करने के लिए पहुंचने वाली हैं। इधर, रिफाइनरी आवासीय कॉलोनी के फाउंडेशन (पाइलिंग) का काम भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। रिफाइनरी का काम जैसे-जैसे प्रगति पर है, वैसे ही पचपदरा व आस-पास के एरिया में जमीनों के भाव भी फिर से बढ़ने लगे हैं। स्थानीय युवकों में भी इसको लेकर उत्साह देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यह रिफाइनरी राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है। एक माह पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा पहुंच रिफायनरी कार्यस्थल का निरीक्षण किया और एसपीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यो की समीक्षा भी की थी।


शिलान्यास के बाद 600 करोड़ के हुए काम -


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी, 2018 को शिलान्यास शुभारंभ कार्यक्रम के बाद करीब 600 करोड़ रुपए की लागत से रिफाइनरी की चारदीवारी, आवासीय चारदीवारी, सड़क, जमीन समतलीकरण, उच्च जलाशय, पेयजल व बिजली लाइन शिफ्टिंग, वेयर हाउस का कार्य शुरू हो गया था। इसमें चारदीवारी व जमीन समतलीकरण का अधिकतर कार्य हो चुका है। Conclusion:पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चुनाव से कुछ समय पहले वर्ष 2013 मे कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से शिलान्यास करवाया था, लेकिन सरकार बदलते ही रिफाइनरी का कार्य खटाई में पड़ गया था। 


-एचपीसीएल अक्टूबर, 2022 तक पूरी करेंगी परियोजना 

-रिफाइनरी की आंतरिक सड़कों और बिटुमिन कारपेट का काम पूरा हो चुका है। 

-करीब 27 किमी की चारदीवारी भी पूर्ण बनने की ओर अग्रसर है। 

-रिफाइनरी एरिया में पाइप रैक की पाइलिंग का चल रहा काम। 

-रोजगार के अवसर मिलेंगे 

-फाउंडेशन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च 

राजस्थान की रिफाइनरी में यह है खास -:

- रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स एक साथ

- देश की पहली बीएस 6 मानकों वाली परियोजना

- वेस्ट पेटकोक से बनेगी 270 मेगावाट बिजली

- सहायक उद्योगों में मिलेंगे हजारों लोगों को रोजगार




 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.