बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके के उपरला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मां अपने दो बच्चों को लेकर टांके में कूद गई. तीनों की मौत हो गई. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना मिलने पर चौहटन सीआई भुटाराम विश्नोई मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने टांके से तीनों शवों को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया तथा परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की. बताया जा रहा है कि सामूहिक आत्महत्या के दौरान महिला का पति घर पर नहीं था.
जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी. विवाहिता का पति ट्रक ड्राइवर है जो कुछ दिन पहले ही अपने काम पर गया था, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे विवाहिता अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर घर से 100 मीटर दूर टांके में कूद गई. पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
विवाहिता की चप्पलें टांके के पास देखकर परिजनों को शक हुआ, इसके बाद परिवार के लोगों ने आसपास के लोगों को और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला.
पुलिस ने बताया कि विवाहिता पालू (25) पत्नी रमेश कुमार ने अपनी पुत्री सुमन (4) एवं पुत्र आयुष (2) को साथ लेकर टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों को चौहटन मोर्चरी में रखवाया है, परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम होगा.
रमेश और पालू की शादी 6 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार दोनों के बीच में अनबन चल रही थी. रमेश कभी-कभी ही घर पर आता था, ज्यादातर समय तक वह ड्राइविंग करते हुए पचपदरा में ही रहता था. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.