बाड़मेर. जीतू खटीक मामले को तूल पकड़ता देख जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई भी गुरुवार की रात बाड़मेर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनसे समझाइश की और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलवाया. वहीं, धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इसके साथ ही ग्रामीण थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की जा रही है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी नवज्योति गोगाई ने कहा कि मृतक के परिजनों का रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करवा दिया गया है और मृतक के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की बात कही हैं.
पढ़ें- बाड़मेर: युवक की संदिग्ध हालत में मौत पर SHO निलंबित, पूरा थाना लाइन हाजिर
गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से लगातार बाड़मेर में दलितों और अल्पसंख्यकों की घटना बढ़ती जा रही है, जिसके चलते 2 दिन पहले ही एक अल्पसंख्यक के मामले में आईजी ने बाड़मेर में डेरा डाला था, लेकिन अब फिर से 24 घंटे के अंदर ही बाड़मेर आईजी को वापस आना पड़ा.
वहीं, कहा जा रहा है कि जयपुर से भी इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी देर रात बाड़मेर सकते हैं. क्योंकि, इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा में शुक्रवार को सरकार पेश करेगी. बता दें कि इस मामले को विधानसभा में गुरुवार को आरएलपी के विधायकों की ओर से उठाया गया था.