बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में मौसम ने अचानक पलटी मारी है. ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार सुबह से कोहरे ने बाड़मेर शहर को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सर्दी की वजह से कुछ लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं तो कुछ ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर जिले में मंगलवार को अचानक की मौसम के पलटवार के बाद सुबह से ही शहर भर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. इससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी. कई स्थानों पर लोग तेज सर्दी से राहत के लिए अलाव जलाते हुए बचाव के जतन करते दिख रहे हैं. लोगों के अनुसार कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की अलसुबह से ही छाए रहने से 11 बजे तक सूरज नही निकल पाया तो ऐसे में दिन में ही रात जैसा मंजर दिखा.
पढ़ें: सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा
कोहरे की वजह से शहर ही नही विभिन्न स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इधर, सर्दी के तेवर तेज होने से लोगों की दिनचर्या में भी काफी बदलाव आया जिसके चलते लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे.
कोहरे के चलते सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है. विद्यालय जाने वाले बच्चों को कोहरे की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बीच रास्ते सहित अपनी दुकानों में ठिठुरते हुए अलाव तापते नजर आये. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके भी सूनसान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जिस तरह से अचानक ही मौसम ने पलटी मारी दी है उससे एकाएक बढ़ी सर्दी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.