ETV Bharat / state

थार में मौसम का पलटवार, सर्दी के तीखे तेवर ने बढ़ाईं लोगों की मुश्किलें - fog creating difficulty to drive

प्रदेश के बाड़मेर जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. हालात ये हैं कि दिनभर लोग घरों में दुबके रहे जबकि दुकानों और चौराहों पर लोग अलाव ताप कर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते रहे.

The outbreak of cold in Barmer, ठंड से बाजार सूने
बाड़मेर में घना कोहरा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:13 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में मौसम ने अचानक पलटी मारी है. ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार सुबह से कोहरे ने बाड़मेर शहर को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सर्दी की वजह से कुछ लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं तो कुछ ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

बाड़मेर में घना कोहरा

रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर जिले में मंगलवार को अचानक की मौसम के पलटवार के बाद सुबह से ही शहर भर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. इससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी. कई स्थानों पर लोग तेज सर्दी से राहत के लिए अलाव जलाते हुए बचाव के जतन करते दिख रहे हैं. लोगों के अनुसार कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की अलसुबह से ही छाए रहने से 11 बजे तक सूरज नही निकल पाया तो ऐसे में दिन में ही रात जैसा मंजर दिखा.

पढ़ें: सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

कोहरे की वजह से शहर ही नही विभिन्न स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इधर, सर्दी के तेवर तेज होने से लोगों की दिनचर्या में भी काफी बदलाव आया जिसके चलते लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे.

कोहरे के चलते सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है. विद्यालय जाने वाले बच्चों को कोहरे की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बीच रास्ते सहित अपनी दुकानों में ठिठुरते हुए अलाव तापते नजर आये. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके भी सूनसान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जिस तरह से अचानक ही मौसम ने पलटी मारी दी है उससे एकाएक बढ़ी सर्दी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.

बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में मौसम ने अचानक पलटी मारी है. ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार सुबह से कोहरे ने बाड़मेर शहर को अपने आगोश में ले लिया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सर्दी की वजह से कुछ लोग अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं तो कुछ ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

बाड़मेर में घना कोहरा

रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर जिले में मंगलवार को अचानक की मौसम के पलटवार के बाद सुबह से ही शहर भर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. इससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी. कई स्थानों पर लोग तेज सर्दी से राहत के लिए अलाव जलाते हुए बचाव के जतन करते दिख रहे हैं. लोगों के अनुसार कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरे तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की अलसुबह से ही छाए रहने से 11 बजे तक सूरज नही निकल पाया तो ऐसे में दिन में ही रात जैसा मंजर दिखा.

पढ़ें: सूरत हादसा: CM गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा

कोहरे की वजह से शहर ही नही विभिन्न स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इधर, सर्दी के तेवर तेज होने से लोगों की दिनचर्या में भी काफी बदलाव आया जिसके चलते लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे.

कोहरे के चलते सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है. विद्यालय जाने वाले बच्चों को कोहरे की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग बीच रास्ते सहित अपनी दुकानों में ठिठुरते हुए अलाव तापते नजर आये. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके भी सूनसान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जिस तरह से अचानक ही मौसम ने पलटी मारी दी है उससे एकाएक बढ़ी सर्दी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.