ETV Bharat / state

बेघर हुए पाक विस्थापितों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में शुक्रवार को पाक विस्थापित हिंदुओं ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप उनकी (Demonstration of Pak displaced Hindus) मांगों पर ध्यान देने की अपील की.

Homeless Pakistani migrants,  Homeless Pakistani migrants in Rajasthan
पाक विस्थापितों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : May 19, 2023, 6:02 PM IST

पाक विस्थापितों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन.

बाड़मेर. जैसलमेर और जोधपुर में हिंदू पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं. शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पाक विस्थापित संघ के प्रतिनिधियों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच पाक विस्थापित हिन्दुओं के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाने के मामले ने मौजूदा सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है.

वहीं, सरकारी कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को बाड़मेर में पाक विस्थापित संघ की ओर से अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई. पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने अर्धनग्न होकर राजस्थान में पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलने की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचारों के कारण वहां के हिंदू यहां शरण ले रहे हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि वो यहां भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि अब वो कहां जाएं?

इसे भी पढ़ें - पाक विस्थापितों की बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए JDA दस्ते पर हमला, जेसीबी चालक जख्मी

नरपत सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने उनके लिए सीएए लागू करने की पेशकश करते हुए उन्हें चिंता मुक्त रहने की बात कही थी. लेकिन राजस्थान में जिस तरह से पहले जैसलमेर और फिर जोधपुर में पाक विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए, उससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं. साथ ही इन घटनाओं से विस्थापितजनों में रोष है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो हिंदू पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, उन्हें बसाया जाए. पाक विस्थापितों के लिए अलग से कॉलोनी और रोजगार के साथ ही उनके बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाए.

पाक विस्थापित हिंदुओं की 5 सूत्रीय मांग

  1. पाकिस्तान से आने वाले हिन्दुओं को सुरक्षित स्थानों पर जमीन आवंटित कर बसाया जाए.
  2. जब तक उनको नागरिकता नहीं मिलती, तब तक उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार करे.
  3. उनको भारत में सभी जगहों पर मजदूरी करने की आज्ञा दी जाए.
  4. पासपोर्ट नवीनीकरण कानून को रद्द किया जाए और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाए.
  5. नागरिकता कानून को सरल किया जाए

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद जोधपुर में भी विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर किया गया. इसको लेकर पाक विस्थापित हिंदू खासा नाराज है और लगातार राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

पाक विस्थापितों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन.

बाड़मेर. जैसलमेर और जोधपुर में हिंदू पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठने लगी हैं. शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पाक विस्थापित संघ के प्रतिनिधियों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच पाक विस्थापित हिन्दुओं के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाने के मामले ने मौजूदा सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है.

वहीं, सरकारी कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को बाड़मेर में पाक विस्थापित संघ की ओर से अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की गई. पाक विस्थापित संघ के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा ने अर्धनग्न होकर राजस्थान में पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलने की कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचारों के कारण वहां के हिंदू यहां शरण ले रहे हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि वो यहां भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि अब वो कहां जाएं?

इसे भी पढ़ें - पाक विस्थापितों की बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए JDA दस्ते पर हमला, जेसीबी चालक जख्मी

नरपत सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने उनके लिए सीएए लागू करने की पेशकश करते हुए उन्हें चिंता मुक्त रहने की बात कही थी. लेकिन राजस्थान में जिस तरह से पहले जैसलमेर और फिर जोधपुर में पाक विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए, उससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं. साथ ही इन घटनाओं से विस्थापितजनों में रोष है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो हिंदू पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, उन्हें बसाया जाए. पाक विस्थापितों के लिए अलग से कॉलोनी और रोजगार के साथ ही उनके बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाए.

पाक विस्थापित हिंदुओं की 5 सूत्रीय मांग

  1. पाकिस्तान से आने वाले हिन्दुओं को सुरक्षित स्थानों पर जमीन आवंटित कर बसाया जाए.
  2. जब तक उनको नागरिकता नहीं मिलती, तब तक उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार करे.
  3. उनको भारत में सभी जगहों पर मजदूरी करने की आज्ञा दी जाए.
  4. पासपोर्ट नवीनीकरण कानून को रद्द किया जाए और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाए.
  5. नागरिकता कानून को सरल किया जाए

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जैसलमेर में पाक विस्थापितों के घरों पर सरकारी बुलडोजर चलाया गया था. इसके बाद जोधपुर में भी विस्थापितों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर किया गया. इसको लेकर पाक विस्थापित हिंदू खासा नाराज है और लगातार राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.