ETV Bharat / state

लोगों में सचिन पायलट के लिए जबरदस्त क्रेज है: हेमाराम चौधरी - hemaram chaudhary praised sachin pilot on his birthday

सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक विधायक हेमाराम चौधरी ने पायलट की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. चौधरी ने पायलट के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सम्मान की बात कही. उन्होंने कहा कि पायलट ना तो आज पीसीसी चीफ हैं, ना ही उपमुख्यमंत्री फिर भी उनके जन्मदिन पर लोगों का उनके प्रति सम्मान कम नहीं हुआ है.

sachin pilot birthday,  hemaram chaudhary praised sachin pilot
सचिन पायलट को लेकर राजस्थान के लोगों में जबरदस्त क्रेज है
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:18 PM IST

बाड़मेर. सचिन पायलट सोमवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पायलट गुट के नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रहे हैं. राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों सहित विधानसभा क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

सचिन पायलट की तारीफ में हेमाराम ने पढ़े कसीदे

पायलट गुट के कांग्रेस नेता और गुड़ामलानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने जोधपुर से लेकर बाड़मेर तक पायलट के जन्मदिन के कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से आज पायलट का युवाओं में क्रेज देखने को मिला है, वह इस बात को बताता है कि पायलट आज ना तो पीसीसी चीफ है और ना ही उपमुख्यमंत्री, बावजूद इसके भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिन पर ब्लड डोनेट कर रहे हैं.

पढ़ें: ACB ने कुलपति के निजी गार्ड को 2.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, कार्रवाई जारी

चौधरी ने बताया कि पायलट ने जिस तरीके से 5 साल में मेहनत कर के कार्यकर्ताओं की सुनवाई की थी, यह उसी का नतीजा है कि आज वह विधायक होने के बावजूद भी राजस्थान के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. जोधपुर संभाग में हेमाराम चौधरी ही एक ऐसे विधायक हैं जो कि पायलट के समर्थन में जिन्होंने खुलेआम गहलोत से बगावत मोल ली थी. पायलट के जन्मदिन पर जब जोधपुर से लेकर बाड़मेर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो हेमाराम चौधरी ने आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.

पायलट के जन्मदिन पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले में खासतौर से गुड़ामालानी विधानसभा से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. अब तक 250 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट की जा चुकी है. इस दौरान गहलोत गुट के कार्यकर्ता और नेता नदारद नजर आए. वहीं, पायलट गुट के नेताओं में जबरदस्त तरीके से उत्साह देखने को मिला.

बाड़मेर. सचिन पायलट सोमवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पायलट गुट के नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रहे हैं. राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों सहित विधानसभा क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

सचिन पायलट की तारीफ में हेमाराम ने पढ़े कसीदे

पायलट गुट के कांग्रेस नेता और गुड़ामलानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने जोधपुर से लेकर बाड़मेर तक पायलट के जन्मदिन के कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हेमाराम चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से आज पायलट का युवाओं में क्रेज देखने को मिला है, वह इस बात को बताता है कि पायलट आज ना तो पीसीसी चीफ है और ना ही उपमुख्यमंत्री, बावजूद इसके भी कांग्रेस के कार्यकर्ता पायलट के जन्मदिन पर ब्लड डोनेट कर रहे हैं.

पढ़ें: ACB ने कुलपति के निजी गार्ड को 2.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, कार्रवाई जारी

चौधरी ने बताया कि पायलट ने जिस तरीके से 5 साल में मेहनत कर के कार्यकर्ताओं की सुनवाई की थी, यह उसी का नतीजा है कि आज वह विधायक होने के बावजूद भी राजस्थान के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. जोधपुर संभाग में हेमाराम चौधरी ही एक ऐसे विधायक हैं जो कि पायलट के समर्थन में जिन्होंने खुलेआम गहलोत से बगावत मोल ली थी. पायलट के जन्मदिन पर जब जोधपुर से लेकर बाड़मेर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो हेमाराम चौधरी ने आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.

पायलट के जन्मदिन पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले में खासतौर से गुड़ामालानी विधानसभा से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. अब तक 250 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट की जा चुकी है. इस दौरान गहलोत गुट के कार्यकर्ता और नेता नदारद नजर आए. वहीं, पायलट गुट के नेताओं में जबरदस्त तरीके से उत्साह देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.