बाड़मेर. राजस्थान में 3 दिन पहले शुरू हुई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में मिलने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में मिर्च पाउडर के खराब क्वालिटी होने का संदेह जताया जा रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर प्रशासन हरकत में आया और इसकी जांच शुरू करवाई गई. शुक्रवार को प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाड़मेर में सप्लाई करने वाली कंपनी के वेयरहाउस में पहुंचकर अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत मिलने वाली सामग्री के सैंपल लिए.
जोधपुर लैब में सैंपल भेजे गए : बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसकी जांच करवाने पर सामने आया कि एक वीडियो बाड़मेर जिले के धनाऊ गांव का है. इस संबंध में धनाऊ तहसीलदार को भेजकर जांच करवाई गई है, लेकिन अभी जांच रिपोर्ट आना शेष है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर मिर्च पाउडर का रंग हल्का लाल है, जिसके कारण उसकी क्वालिटी पर संदेह किया जा रहा है. सूंघने ओर देखने में मिर्च पाउडर ही लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के लिए जोधपुर लैब में सैंपल भेजे गए हैं.
रिपोर्ट आने तक फूड पैकेट की सप्लाई बंद : उन्होंने बताया कि वेयरहाउस के साथ अलग-अलग राशन डीलरों की दुकानों से भी सैंपल लिए गए हैं, जैसे ही लैब से रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्य की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने तक फूड पैकेट की सप्लाई बंद करवाई गई है. बता दें कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया है. प्रदेश भर में करोड़ों पात्र परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे.