बाड़मेर. स्कूल-कॉलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में तंबाकू का विक्रय प्रतिबंध है बावजूद इसके बाड़मेर में कई स्कूल और कॉलेज के पास दुकानों और ठेला पर धड़ल्ले से तंबाकू बेचा जा रहा है. दुकानों के पास असामाजिक तत्व खड़े रहकर धूम्रपान करते रहते हैं. वहीं इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली बालिकाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाड़मेर गर्ल्स स्कूल के पास माल गोदाम रोड में कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के चालान काटे और भविष्य में तंबाकू का विक्रय नहीं करने को लेकर पाबंद किया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपक ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर शिकायत मिली थी. इसको लेकर मंगलवार को पूरी टीम के साथ माल गोदाम रोड स्थित गर्ल्स स्कूल नंबर 3 स्कूल और बाल मंदिर स्कूल के पास कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों और संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि कई दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि स्कूल-कॉलेज के पास किसी तरह के तंबाकू उतपादों का विक्रय नहीं करें.