ETV Bharat / state

बाड़मेर: तंबाकू विक्रेताओं के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई...कई दुकानदारों का चालान

बाड़मेर में नियमों की अवहेलना करके स्कूल-कॉलेज के पास धड़ल्ले से तंबाकू बेचा जा रहा था. जिसको लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों के चालान काटे.

Health department's action in Barmer, cut challan of tobacco sellers
बाड़मेर में तंबाकू विक्रेताओं का कटा चालान
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:13 PM IST

बाड़मेर. स्कूल-कॉलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में तंबाकू का विक्रय प्रतिबंध है बावजूद इसके बाड़मेर में कई स्कूल और कॉलेज के पास दुकानों और ठेला पर धड़ल्ले से तंबाकू बेचा जा रहा है. दुकानों के पास असामाजिक तत्व खड़े रहकर धूम्रपान करते रहते हैं. वहीं इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली बालिकाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाड़मेर गर्ल्स स्कूल के पास माल गोदाम रोड में कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के चालान काटे और भविष्य में तंबाकू का विक्रय नहीं करने को लेकर पाबंद किया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया पहुंचे बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपक ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर शिकायत मिली थी. इसको लेकर मंगलवार को पूरी टीम के साथ माल गोदाम रोड स्थित गर्ल्स स्कूल नंबर 3 स्कूल और बाल मंदिर स्कूल के पास कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों और संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि कई दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि स्कूल-कॉलेज के पास किसी तरह के तंबाकू उतपादों का विक्रय नहीं करें.

बाड़मेर. स्कूल-कॉलेज के आसपास 100 मीटर के दायरे में तंबाकू का विक्रय प्रतिबंध है बावजूद इसके बाड़मेर में कई स्कूल और कॉलेज के पास दुकानों और ठेला पर धड़ल्ले से तंबाकू बेचा जा रहा है. दुकानों के पास असामाजिक तत्व खड़े रहकर धूम्रपान करते रहते हैं. वहीं इस दौरान स्कूल आने-जाने वाली बालिकाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाड़मेर गर्ल्स स्कूल के पास माल गोदाम रोड में कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के चालान काटे और भविष्य में तंबाकू का विक्रय नहीं करने को लेकर पाबंद किया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया पहुंचे बाड़मेर, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपक ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के पास बिक रहे तंबाकू को लेकर शिकायत मिली थी. इसको लेकर मंगलवार को पूरी टीम के साथ माल गोदाम रोड स्थित गर्ल्स स्कूल नंबर 3 स्कूल और बाल मंदिर स्कूल के पास कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों और संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि कई दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि स्कूल-कॉलेज के पास किसी तरह के तंबाकू उतपादों का विक्रय नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.