बालोतरा (बाड़मेर). रिफायनरी के काम को लेकर सियासत गरमाई हुई है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक ओर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल हैं, तो वहीं दूसरी ओर सूबे के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी नजर आ रहे हैं. बालोतरा पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन पर बार-बार लगाए जा रहे आरोपों पर खुलकर बात की.
हरीश चौधरी ने कहा, कि सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन ये आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए लगाया जा रहा है, ताकि जो व्यवस्था इन लोगों के पास है, वो स्थानीय लोगों को नहीं मिले. उन्होने तल्ख अंदाज में ये भी कहा, कि जो लोग बार-बार आरोप लगा रहे हैं, वे कोई आरोप सिद्ध भी करें.
यह भी पढ़ें- भाजपा नहीं छोड़ रही हूं, 12 दिसंबर को दूंगी जानकारी : पंकजा मुंडे
बता दें, कि रिफायनरी क्षेत्र में कार्य तेजी से चल रहा है. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी क्षेत्र का दौरा कर HPCL के अधिकारियों से जानकारी ली थी. उन्होने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्धारित लक्ष्य में काम पूरा करने की बात भी कही थी.