बालोतरा. बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बारे में चौधरी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि धमकी देने वाला कौन है और उसके ऐसा करने की क्या वजह है. बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी से भरा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में एक युवक बोल रहा है कि 'उम्मेद जी जैसा नेता बाड़मेर जिले में ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा. मेरे पास पोदीना नहीं है. हरीश जी को वहां पर आकर मार दूं. गोली मार दूं, लेकिन मुझे जेल में डाल देंगे. ऑडियो में आगे युवक बोलता है कि मेरे को पिस्टल लाकर दे दो, मैं अगर गोली नहीं मारूं तो तेरे टांग के नीचे से निकल जाऊंगा. एक का बाप बेटे हूं. वायरल ऑडियो हरीश चौधरी के संज्ञान में आने पर उन्होंने बालोतरा के पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी है. बता दें कि हरीश चौधरी को जान से खतरा होने के चलते पहले से Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
पढ़ें: Rajasthan : जयपुर में VHP के प्रवक्ता अमितोष पारीक को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, मामला दर्ज
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि ऑडियो संज्ञान में आया है. ऑडियो में धमकी देने वाला कौन है और उसने किस उद्देश्य से यह कहा है. इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. चौधरी ने कहा कि ऑडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर बालोतरा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार ऑडियो संज्ञान के आने के बाद हमने ऑडियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही युवक का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा.