बाड़मेर. बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वे कई बार आपस में बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने भाषण में साफ तौर पर कहा की इस बार राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अब सभी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो जाए. लोगों को यह बात पहुंचाएं कि मोदी सरकार ने जो जुमलेबाजी की है अब उसकी विदाई का समय आ गया है.
लोगों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि अधिक से अधिक कांग्रेस को मतदान करें. इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल सहित कई कांग्रेस के नेता मंच पर दिखाई दिए. एक बात तो साफ है मानवेंद्र सिंह और राज्यमंत्री हरीश चौधरी का एक साथ आना कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत हैं. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में अगर दोनों नेता साथ में प्रचार करते हैं तो कांग्रेस मजबूत होती नजर आएगी.