बाड़मेर. पिछले 6 महीनों से पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में लगातार पाकिस्तान से आ रही टिड्डी ने किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल को पूरी तरह चट कर दिया है. लाखों रुपये कर्ज लेकर बोई गई फसल को टिड्डी दल के लगातार हमलों के बाद पूरी तरह चौपट हो गई है. जिसके बाद किसान अब सदमे से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. पिछले दस दिनों से दिन-रात टिड्डी को खत्म करने में लगे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किसानों से अपील की है आने वाले 2 दिनों के अंदर बाड़मेर, जैसलमेर में टीडी पर काबू पा लिया जाएगा.
राजस्व मंत्री ने कंहा की बाड़मेर, जैसलमेर और राजस्थान के तमाम किसानों से अपील करूंगा की विशेष गिरदावरी शुरू हो चुकी है, आप विचलित नहीं हो. राजस्थान सरकार आपके साथ है और तमाम किसान आपके साथ है. इस विपदा के समय में आप अपने ऊपर भरोसा रखें. विशेष गिरदावरी के बाद आप लोगों को आर्थिक मदद भी सरकार की ओर से की जाएगी.
पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट
पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी लगाता है बेकाबू होती जा रही है आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में टिड्डी दल द्वारा फसलों पर किए जा रहे. हमले के बाद कर्ज में डूबा किसान अब पूरी तरह टूट चुका है. साथ ही आर्थिक तंगी के साथ मानसिक रूप से भी कमजोर हो रहा है. इस बीच राजस्व मंत्री की यह अपील यकीनन किसान को सबल प्रदान करने का काम करेगी.