ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस अलर्ट, दो अवैध पिस्टल सहित हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार - Illegal arms supply

सरहदी जिला बाड़मेर अब अवैध हथियारों का गढ़ बनता जा रहा है. अवैध हथियारों के बूते दिनदहाड़े बदमाश लोगों को डराने धमकाने के साथ चोरी, लूट और अपहरण जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि बाड़मेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, जिसके चलते आए दिन अपराधियों को देसी कट्टों के साथ धर दबोचा रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर के सदर पुलिस ने पंचायती राज चुनाव के बीच दो अवैध पिस्टल सहित एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पंचायती राज चुनाव 2020, अवैध हथियारों की सप्लाई, हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, राजस्थान में क्राइम, barmer news,  crime news, crime in rajasthan, Hardcore Criminal Arrested, Illegal arms supply
पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:10 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के बीच बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्टल सहित एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, डीवाईएसपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में राम निवास सदर थानाधिकारी सदर थाना अधिकारी में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी विजय सिंह दुधवा खुर्द निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं. इस बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिसके बाद इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देते हुए विजय सिंह निवासी दुधवा खुर्द को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास दो अवैध पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि और आरोपियों को पकड़ा जा सके. साथ ही अवैध हथियारों को किस तरह से लाया जा रहा है, इस बात का भी खुलासा हो सके. इसको लेकर आरोपी से कड़ी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दहेज लोभियों ने महिला को घर से किया बेघर, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस

ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

विजय सिंह निवासी दुधवा खुर्द चौहटन थाने का हिस्ट्रीशीटर आरोपी है, जो अपने पास अवैध हथियार रखता है और बिना नंबरी बोलेरो कैंपर में सवार होकर कोई बड़ी वारदात को फिराक में है. सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूनमचंद और दिनेश कुमार की सूचना के अनुसार उक्त सूचना की तस्दीक और उक्त सख्त की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सदर थाना अधिकारी रामनिवास विश्नोई, सब इंस्पेक्टर जाकिर अली, हेड कांस्टेबल पूनमचंद और दिनेश कुमार मय जाब्ता विशेष टीम का गठन किया गया. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए सरहद उण्डखा में चौहटन से बाड़मेर आने वाली सड़क पर नाकाबंदी की.

यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह वायरल वीडियो: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

नाकाबंदी के दौरान आरोपी विजय सिंह उम्र 30 साल को बिना नंबरी बोलेरो कैंपर लेकर चौहटन की तरफ आते हुए दिखाई दिया, जिस पर पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया. मगर वह बिना गाड़ी रुके आगे भाग गया जिसके बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया और हार्डकोर आरोपी विजय सिंह को पकड़ने की सफलता हाथ लगी. पुलिस को आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उससे और राज खुलवाए जा सकें.

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड

अपराधी विजय सिंह के विरुद्ध कुल 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें चार आबकारी अधिनियम और चार प्रकरण चोरी पांच प्रकरण मारपीट व एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का दर्ज है. वहीं अब एक ओर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया है.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव के बीच बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्टल सहित एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, डीवाईएसपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में राम निवास सदर थानाधिकारी सदर थाना अधिकारी में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी विजय सिंह दुधवा खुर्द निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं. इस बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिसके बाद इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देते हुए विजय सिंह निवासी दुधवा खुर्द को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास दो अवैध पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि और आरोपियों को पकड़ा जा सके. साथ ही अवैध हथियारों को किस तरह से लाया जा रहा है, इस बात का भी खुलासा हो सके. इसको लेकर आरोपी से कड़ी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दहेज लोभियों ने महिला को घर से किया बेघर, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस

ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

विजय सिंह निवासी दुधवा खुर्द चौहटन थाने का हिस्ट्रीशीटर आरोपी है, जो अपने पास अवैध हथियार रखता है और बिना नंबरी बोलेरो कैंपर में सवार होकर कोई बड़ी वारदात को फिराक में है. सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूनमचंद और दिनेश कुमार की सूचना के अनुसार उक्त सूचना की तस्दीक और उक्त सख्त की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सदर थाना अधिकारी रामनिवास विश्नोई, सब इंस्पेक्टर जाकिर अली, हेड कांस्टेबल पूनमचंद और दिनेश कुमार मय जाब्ता विशेष टीम का गठन किया गया. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए सरहद उण्डखा में चौहटन से बाड़मेर आने वाली सड़क पर नाकाबंदी की.

यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह वायरल वीडियो: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

नाकाबंदी के दौरान आरोपी विजय सिंह उम्र 30 साल को बिना नंबरी बोलेरो कैंपर लेकर चौहटन की तरफ आते हुए दिखाई दिया, जिस पर पुलिस ने उसे रुकवाने का प्रयास किया. मगर वह बिना गाड़ी रुके आगे भाग गया जिसके बाद उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया और हार्डकोर आरोपी विजय सिंह को पकड़ने की सफलता हाथ लगी. पुलिस को आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उससे और राज खुलवाए जा सकें.

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड

अपराधी विजय सिंह के विरुद्ध कुल 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें चार आबकारी अधिनियम और चार प्रकरण चोरी पांच प्रकरण मारपीट व एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का दर्ज है. वहीं अब एक ओर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.