ETV Bharat / state

बाड़मेर: रामपुरा के सरपंच की अभिनंदन सभा में पहुंचे हनुमान बेनीवाल, वसुंधरा राजे पर कसा तंज, गहलोत को भी घेरा

बाड़मेर में सिवाना के समदड़ी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपुरा में शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल को अभिनंदन सभा में शिरकत करने पहुंचे. इस सभा के दौरान सांसद बेनीवाल ने मंच से कई विवादित बयान दे डाले, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की.

Barmer news, बाड़मेर की खबर
सरपंच की अभिनंदन सभा में हनुमान बेनीवाल ने की शिरकत
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:53 PM IST

सिवाना(बाड़मेर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान सिवाना विधानसभा क्षेत्र के समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा के चिरड़िया गांव में नवनिर्वाचित सरपंच चुन्नीदेवी के अभिनंदन समारोह सभा उन्होंने शिरकत की, जहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया.

सरपंच की अभिनंदन सभा में हनुमान बेनीवाल ने की शिरकत

सभा के दौरान बेनीवाल ने कहा, कि पंचायती राज की मजबूती के लिए कांग्रेस वह भाजपा बात जरूर करती है, लेकिन सरपंचों के हाथों में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि सरपंच को ग्राम पंचायत का अतिक्रमण भी हटाना हो तो एसडीएम और थानेदार के आने का इंतजार करना पड़ता है. वहीं एसडीएम और कलेक्टर चाहे तो ही पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा जाता है, यह स्थिति आज राजस्थान में बनी हुई है.

पढ़ें- बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि गहलोत और पायलट आपस में लड़ रहे हैं. पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहता है और गहलोत सोनिया की परिक्रमा करके अपना पद बचाना चाहते हैं. इस दौरान बेनीवाल ने कहा, कि चुनावों में पार्टियों को किसान और जवान याद आते हैं, जब सत्ता में आते हैं तो हवाई जहाजों के अंदर रहते हैं और विदेशों की यात्रा करते हैं.

राजस्थान को विशेष दर्जा देने के लिए आर्थिक पैकेज मिले. साथ ही टोल फ्री, बिजली फ्री और कर्ज मुक्त राजस्थान हो. इसके लिए मैं पूरे जोर से पैरवी भी करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है, मुझे जनता और यहां के किसानों की सेवा करनी है. मैंने मेरी पार्टी में सभी जाति के लोगों को साथ लेकर काम किया है.

पढ़ें- बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना

इसी दौरान बेनीवाल ने विवादित बयान देते हुए वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी कर डाली. साथ ही उन्होंने कहा, कि बेनीवाल ने राजस्थान के किसानों के लिए संघर्ष करने और उनके हक में लड़ाई लड़ने की बात कही. साथ ही जिले के रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर बात कही. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

सिवाना(बाड़मेर). राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान सिवाना विधानसभा क्षेत्र के समदड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुरा के चिरड़िया गांव में नवनिर्वाचित सरपंच चुन्नीदेवी के अभिनंदन समारोह सभा उन्होंने शिरकत की, जहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया.

सरपंच की अभिनंदन सभा में हनुमान बेनीवाल ने की शिरकत

सभा के दौरान बेनीवाल ने कहा, कि पंचायती राज की मजबूती के लिए कांग्रेस वह भाजपा बात जरूर करती है, लेकिन सरपंचों के हाथों में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि सरपंच को ग्राम पंचायत का अतिक्रमण भी हटाना हो तो एसडीएम और थानेदार के आने का इंतजार करना पड़ता है. वहीं एसडीएम और कलेक्टर चाहे तो ही पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा जाता है, यह स्थिति आज राजस्थान में बनी हुई है.

पढ़ें- बाड़मेर: बाड़े में बंधी बकरियों को आदमखोर जानवरों ने बनाया निवाला, 6 की मौत

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि गहलोत और पायलट आपस में लड़ रहे हैं. पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहता है और गहलोत सोनिया की परिक्रमा करके अपना पद बचाना चाहते हैं. इस दौरान बेनीवाल ने कहा, कि चुनावों में पार्टियों को किसान और जवान याद आते हैं, जब सत्ता में आते हैं तो हवाई जहाजों के अंदर रहते हैं और विदेशों की यात्रा करते हैं.

राजस्थान को विशेष दर्जा देने के लिए आर्थिक पैकेज मिले. साथ ही टोल फ्री, बिजली फ्री और कर्ज मुक्त राजस्थान हो. इसके लिए मैं पूरे जोर से पैरवी भी करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनना है, मुझे जनता और यहां के किसानों की सेवा करनी है. मैंने मेरी पार्टी में सभी जाति के लोगों को साथ लेकर काम किया है.

पढ़ें- बाड़मेर: पुलिस की गिरफ्त में चोर, एक साथ दो घरों को बनाया था निशाना

इसी दौरान बेनीवाल ने विवादित बयान देते हुए वसुंधरा राजे पर तंज कसते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी कर डाली. साथ ही उन्होंने कहा, कि बेनीवाल ने राजस्थान के किसानों के लिए संघर्ष करने और उनके हक में लड़ाई लड़ने की बात कही. साथ ही जिले के रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर बात कही. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.