बाड़मेर. रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर लगातार गहलोत सरकार से मांग की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के आचार्य संत डॉक्टर गोवर्धन राम जी शिक्षा शास्त्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या की. उनके साथ कोई ना कोई ऐसा व्यवहार जरूर किया गया है, जिसके चलते ऐसे दबंग और होनहार पुलिस अफसर को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि उक्त मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि हकीकत सबके सामने आए.
यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समय रहते सीबीआई जांच नहीं करवाई तो समाज स्तर पर आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर पीएम केयर फंड आचार्य संत डॉ. गोवर्धन राम जी शिक्षा शास्त्री और उनकी टीम की ओर से पांच लाख रुपए पीएम केयर फंड में दिए गए. जिसकी सहायता राशि का चेक बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को सुपुर्द किया गया.