सिवाना (बाड़मेर). दिन-ब-दिन बढ़ते अपराधियों के ग्राफ का असर अब गांवों तक लूट की वारदातें होने से दिखता नजर आ रहा है. इसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लूट की वारदातें शुरू हो गई हैं, जिसके शिकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भोले-भाले लोगों को बनाया जा रहा है. लूटेरों सिवाना क्षेत्र के पादरड़ी कल्ला के हरमल पुरा निवासी दंपति को शिकार बनाया. घर जा रहे पति-पत्नी को सिवाना कस्बे की तरफ से आए बाइक पर सवार पर दो अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर सोने के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए.
वारदात को लेकर बालोतरा डीवाईएसपी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं बताया कि पादरड़ी कल्ला गांव के सड़क मार्ग पर हरमलपुरा निवासी निंबाराम देवासी और उनकी पत्नी सुगना देवी जो सिवाना कस्बे से कुछ खरीदारी करके बाइक पर सवार होकर दोनों अपने घर गांव की ओर जा रहे थे. वहीं पीछे से दो बाइक पर सवार अज्ञात लुटेरों ने बाइक रुकवाते हुए कुछ सामान गिरने का कहकर बाइक रुकवाकर ताबड़तोड़ चाकूओं से दंपति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि महिला के गले से सोने के आभूषण कंटी और नगदी करीब 1,500 रुपए लूटकर फरार हो गए. वहीं एक लूटेरा मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें: अनलॉक के बाद 30 से अधिक लूट करने वाली गैंग का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
वारदात की सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने घायल पति-पत्नि को सिवाना के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायलों को बालोतरा रेफर कर दिया. वारदात के तुरंत बाद सूचना पर सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर पहाड़ की तरफ चढ़े. आरोपी को पुलिस ने देर शाम तक तलाश किया, पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आरोपियों की सरगर्मियों के साथ खोजबीन में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया था.