बालोतरा (बाड़मेर). मां शक्ति की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि में जसोल धाम स्तिथ माता राणी भटीयाणी मन्दिर में बुधवार सुबह माता के मंदिरों में घट स्थापना की जा रही है, लेकिन इस बार मेला नहीं लगेगा. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते भक्तों का प्रवेश बंद किया गया है. ऐसे में केवल पुजारी ही घट स्थापना कर पूजा अर्चना करेंगे.
बताया जा रहा है कि पुजारियों द्वारा घट स्थापना के बाद पूरे 9 दिन विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं, आम दिनों में जसोल में प्रतिमाह हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. लेकिन, कोरेना वायरस के चलते देश के लॉकडाउन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद अब लोग घरों में नजर आ रहे हैं. मन्दिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा गया कि राजस्थान में लॉक डाउन के चलते 31 मार्च तक माता के दर्शन बंद रहेंगे. कृपया श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए मंदिर में नहीं आएं.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर आगामी 21 दिन तक सभी उड़ानें बंद, कार्गो विमानों का संचालन रहेगा चालू
बता दें कि हर साल नवरात्र के दौरान माता राणी भटीयाणी मंदिर में दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे. माता के दर्शन पाने के लिए अलसुबह से ही भक्तों की लाइनें लगी नजर आती थी. लेकिन, इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किए गए लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. नवरात्र के दौरान माता राणी भटीयाणी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में इस बार भक्तों के बिना ही पुजारियों द्वारा माता की पूजा अर्चना की जाएगी.