बाड़मेर. राजस्थान के बड़मेर में बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके बेटे का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने अपहृत युवक के हाथ-पैर तोड़कर उसे गांव से दूर ले जाकर फेंक दिया. दोनों घायलों का बाड़मेर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस ने फौरन एक्शन में आकर बदमाशों की तलाश शुरू (gangsters broke legs of a boy in Barmer) कर दी है.
जिले के सदर क्षेत्र के वांकलपुरा गांव के निवासी आसुराम ने बताया कि वह अपने बेटे भुटाराम के साथ घर से खेत की तरफ जा रहा था. इस दौरान कैम्पर गाड़ी में 4-5 नामजद लोग आए और उसके सर पर लाठी-डंडों से वार कर उसके बेटे भुटाराम को गाड़ी में डालकर ले गए. बदमाशों ने भुटाराम के हाथ-पैर तोड़कर उसे गांव से दूर ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा (gangster kidnapped youth in Barmer) है.
सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि वांकलपुरा में बदमाशों ने आसुराम के साथ मारपीट करते हुए उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अपहृत भुटाराम के साथ मारपीट कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और फिर उसे गांव से दूर संचल फोर्ट के पास छोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. बदमाशों को ढूंढने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है. पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने पुरानी रंजिशों के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.