ETV Bharat / state

गैंगस्टर आनंदपाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, आनंदपाल की बेटी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में बाड़मेर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आनंदपाल की बेटी ने शिविर में पहुंच कर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की.

गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी, daughter of gangster anandpal
आनंदपाल की बेटी योगिता
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:04 PM IST

बाड़मेर. कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के नाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आनंदपाल सिंह की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में बाड़मेर में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्त दान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की. इसके बाद उन्होंने बाड़मेर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखी.

पढ़ेंः गैंगस्टर आनंदपाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...

बाड़मेर रावणा राजपूत जिला सभा नगरसभा जय भवानी नवयुवक मंडल और मेजर दलपत शक्ति संगठन की संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में बुधवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सांवराद की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की.

आनंदपाल की बेटी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की

इस कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारी सुंदर गिरी जी महाराज रतनपुरा आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता सिंह, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष मुकंनसिंह परमार, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी उप प्रधान छोटू सिंह पवार समेत कई प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की. इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया. 151 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया.

इस कार्यक्रम के बाद योगिता सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर अपनी बात रखते हुए कहा कि कल 24 जून को मेरे पिता स्वर्गीय आनंदपाल सिंह की चौथी पुण्यतिथि है. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए पुण्यतिथि के 1 दिन के कार्यक्रम की वजह 1 महीने तक यानी आगामी 24 जुलाई अलग-अलग जिला और तहसील स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके लोगों के जीवन को बताया जा सके.

पढ़ेंः गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को नकद इनाम देने की घोषणा

उन्होंने बताया कि मे स्वयं भी रक्तदान शिविरों में पहुंच कर लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करूंगी. आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के मामले में कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है. इसलिए मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगी. कोर्ट पर हमें पूरा पूरा भरोसा है.

24 जून 2017 में हुआ था एनकाउंटर

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह जो कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय फरार हो गया था. लंबे समय बाद पुलिस को आनंदपाल सिंह के चूरु जिले के मालावास में छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आधी रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया था.

बाड़मेर. कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के नाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आनंदपाल सिंह की चौथी बरसी के उपलक्ष्य में बाड़मेर में बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्त दान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की. इसके बाद उन्होंने बाड़मेर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखी.

पढ़ेंः गैंगस्टर आनंदपाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...

बाड़मेर रावणा राजपूत जिला सभा नगरसभा जय भवानी नवयुवक मंडल और मेजर दलपत शक्ति संगठन की संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास में बुधवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सांवराद की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में आनंदपाल सिंह की छोटी बेटी योगिता सिंह ने पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई की.

आनंदपाल की बेटी ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की

इस कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारी सुंदर गिरी जी महाराज रतनपुरा आनंदपाल की छोटी बेटी योगिता सिंह, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष मुकंनसिंह परमार, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी उप प्रधान छोटू सिंह पवार समेत कई प्रबुद्ध जनों ने शिरकत की. इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान किया गया. 151 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया.

इस कार्यक्रम के बाद योगिता सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर अपनी बात रखते हुए कहा कि कल 24 जून को मेरे पिता स्वर्गीय आनंदपाल सिंह की चौथी पुण्यतिथि है. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए पुण्यतिथि के 1 दिन के कार्यक्रम की वजह 1 महीने तक यानी आगामी 24 जुलाई अलग-अलग जिला और तहसील स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके लोगों के जीवन को बताया जा सके.

पढ़ेंः गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को नकद इनाम देने की घोषणा

उन्होंने बताया कि मे स्वयं भी रक्तदान शिविरों में पहुंच कर लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करूंगी. आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के मामले में कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है. इसलिए मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करूंगी. कोर्ट पर हमें पूरा पूरा भरोसा है.

24 जून 2017 में हुआ था एनकाउंटर

गैंगस्टर आनंदपाल सिंह जो कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय फरार हो गया था. लंबे समय बाद पुलिस को आनंदपाल सिंह के चूरु जिले के मालावास में छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आधी रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.