बाड़मेर. दिल्ली विधानसभा में स्टार प्रचारक और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी हमले से किसानों को लाखों-अरबों रुपए के नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा, कि भारत सरकार इसको नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत की. जिसमें मंत्री ने पानी की समस्या पर कहा, कि बाड़मेर और जैसलमेर के सुदूर बसे गांवों में केंद्र सरकार पेयजल मुहैया करवाने को लेकर काम कर रही है. सीमा सुरक्षा की अग्रिम पंक्ति बीएसएफ के जवानों के लिए भी सरकार सुलभ पेयजल के लिए काम कर रही है.
शेखावत ने केंद्र सरकार की 2024 तक 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी लेने की योजनाओं को प्रभावी योजना बताया. सरकार की हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना है. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक राजस्थान के फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में जीवन के लिए बड़ी चुनौती है, वहां प्राथमिकता के साथ काम करेंगे.
वहीं जलशक्ति मंत्री ने टिड्डी प्रकोप को एक प्राकृतिक आपदा बताया. मंत्री ने कहा है, कि टिड्डी प्रकोप से संघर्ष करने के लिए भारत सरकार ने टेक्नोलॉजी से लेकर दवाइयां तक का सहारा लिया, लेकिन लंबे समय से क्षेत्र में टिड्डी का प्रकोप जारी है. इसलिए आने वाले समय में टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए एयरफोर्स के साथ मीटिंग होनेवाली है. एयरफोर्स से बात करके अच्छे उपकरण इंग्लैंड से आयात किए हैं और फॅागिंग मशीनें आयात की है. जिसमें से 10 मशीनें आ गई हैं, जो काम कर रहीं हैं.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल
इसके अतिरिक्त 20 मशीनें और आयात की हैं. जिसकी प्रक्रिया जारी है. आने वाले समय में टिड्डियों से और अच्छी तरह से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर सरकार बना रही है.