बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में रविवार को हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार दो दोस्तों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक करते 5 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी और एटीएस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बालोतरा बस स्टैंड के पास रविवार को रामेश्वर जीनगर और राकेश खटीक बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश खटीक ने अपने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी. इससे रामेश्वर जीनगर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.