ETV Bharat / state

बाड़मेर में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाया - पूर्व सरपंच आम सिंह की हत्या बाड़मेर में

बाड़मेर जिले में बीती रात एक पूर्व सरपंच का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूर्व सरपंच आम सिंह
पूर्व सरपंच आम सिंह
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 11:23 AM IST

बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले के मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार रात हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से पूर्व सरपंच का गला काट कर मौत के घाट उतारा है. वीभत्स हत्या घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. बता दें पिछले साल 28 जून 2022 को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की भी गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिठोड़ा के पूर्व सरपंच आम सिंह अपने गेस्ट हाउस में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र और बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ऐसे में पुलिस ने आसपास के थाना का जाब्ता भी मौके पर तैनात कर दिया है. पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि 68 वर्षीय पूर्व सरपंच आमसिंह की हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच आमसिंह सोमवार रात को अपने गेस्ट हाउस में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या करके मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी बालोतरा भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें Kanhaiyalal Murder first anniversary : कन्हैया हत्याकांड के बाद से अब तक दो बार हुआ ब्रेन हेमरेज, हादसा याद आते ही सिहर जाता हूं - राजकुमार शर्मा

बताया जा रहा है कि आम सिंह मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच और पूर्व जिला परिषद के सदस्य थे. ऐसे में उनकी गला रेतकर हत्या की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस ने बालोतरा जसोल समेत कई थानों का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले के मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार रात हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से पूर्व सरपंच का गला काट कर मौत के घाट उतारा है. वीभत्स हत्या घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है. बता दें पिछले साल 28 जून 2022 को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की भी गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिठोड़ा के पूर्व सरपंच आम सिंह अपने गेस्ट हाउस में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सुभाष चंद्र और बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ऐसे में पुलिस ने आसपास के थाना का जाब्ता भी मौके पर तैनात कर दिया है. पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया है. मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि 68 वर्षीय पूर्व सरपंच आमसिंह की हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच आमसिंह सोमवार रात को अपने गेस्ट हाउस में सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या करके मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी बालोतरा भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें Kanhaiyalal Murder first anniversary : कन्हैया हत्याकांड के बाद से अब तक दो बार हुआ ब्रेन हेमरेज, हादसा याद आते ही सिहर जाता हूं - राजकुमार शर्मा

बताया जा रहा है कि आम सिंह मिठोड़ा गांव के पूर्व सरपंच और पूर्व जिला परिषद के सदस्य थे. ऐसे में उनकी गला रेतकर हत्या की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस ने बालोतरा जसोल समेत कई थानों का जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.