बाड़मेर. मानसून की पहली बारिश के बाद ही जिले के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लूणी नदी से गुड़ामालानी के 20 गांवों में से 14 गांवों में निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति है. अतिरिक्त जिलाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. आपातकालीन स्थिति में 02982-222226 तथा टोलफ्री नंबर 1077 पर सूचना दी जा सकेगी.
पढ़ें- डूंगरपुर के एक घर से लाखों के जेवरात और 3 लाख रुपए की नकदी चोरी
साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान हालात के चलते जिला प्रशासन हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार है. आपदा एवं राहत बेड़े को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सुरक्षा एवं प्रबंधन दस्ता भी तैयार है. आपदा से निपटने के लिए बाड़मेर सिंचाई विभाग के पास 17 लाइफ जैकेट उपलब्ध हैं. जिसमें 12 लाइफ जैकेट बाड़मेर मुख्यालय एवं 5 बालोतरा नगर परिषद के पास हैं.
पढ़ें- आसपुर में साधारण सभा का आयोजन...चिकित्सा, बिजली व सड़क के मुद्दों पर हुई बातचीत
साथ ही पुलिस प्रशासन के पास 16, नागरिक सुरक्षा में 5 एवं ग्रह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में 8 जीवन रक्षक जैकेट उपलब्ध हैं. बाड़मेर में तीन नदी विहार नदी,बिशाला नदी,रोहिली नदी के साथ साथ 5 तालाब एव 6 बांध बनाए गए है. वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक गुड़ामालानी के 25,पचपदरा के 49,सिवाना के 14,शिव के 15,रामसर के 7 तथा बाड़मेर के 53 गावो में जल भराव की स्थिति है.