सिवाना (बाड़मेर). पंचायत समिति सिवाना की पहली बैठक का सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में बाड़मेर जिले के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने भी भाग लिया. बैठक का आयोजन सिवाना प्रधान मुकन सिंह की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में विशेषकर पानी का मुद्दा छाया रहा. बैठक की शुरुआत में सरपंच संघ अध्यक्ष रामनिवास आचार्य के नेतृत्व में सरपंच संघ की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
पंचायत समिति सदस्य पृथ्वी सिंह रामदेरिया ने पानी की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सर्दी के महीनों में यह हालात हैं कि सात दिनों में मात्र आधा घंटा पानी दिया जा रहा है तो आने वाली गर्मी में क्या होगा. प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने बिना प्लान के बैठक में पहुचने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए आगामी बैठक में तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए.
सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की कमी पर स्थानीय विधायक ने एक बार फिर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार भेदभाव कर रही है. जिला प्रमुख को इस मामले में कुछ करना चाहिए. क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत पर बीसीएमओ सिवाना ने कहा कि इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर की जरूरत होती है जो जिले में एक ही है.
निशुल्क मास्क बांटे
सिवाना कस्बे की बालिका विद्यालय में भामाशाह ने छात्राओं सहित विद्यालय अध्यापकों को 525 निशुल्क मास्क बांटे. तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.