बाड़मेर. जिले के रीको थाना इलाके में 2 दिन पूर्व स्पा सेंटर पर फायरिंग कर युवती के अपहरण के मामले का मंगलवार को बाड़मेर की पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया. एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 7 जनवरी की रात को उतरालई रोड स्थित स्पा सेंटर पर कार में सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाश स्पा सेंटर के संचालक के साथ मारपीट करके और हवा में फायरिंग कर स्पा सेंटर से युवती को अगवा कर ले गए थे. इस घटना के संबंध में स्पा संचालक धनजयराम वाल्मिकी निवासी गोयलपुरा, बिहार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना रीको पर प्रकरण दर्ज किया गया.
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करने के साथ टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तत्काल की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप घटना के कुछ घंटे बाद अपहृत युवती को उत्तरलाई व बायतू के बीच हाईवे पर छोड़कर मुलजिम भाग गए, जिसको पुलिस द्वारा रात्रि में ही दस्तयाब किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों ने बाड़मेर, उत्तरलाई, कवास, माडपुरा बरवाला बायतु, बालोतरा में जगह जगह दबिश दी.
पढ़ें: Bhilwara Gangrape : घर के बाहर घूम रही महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म
आरोपी आले दर्जे के बादमाश: इस दौरान पुलिस को खास मिली सूचना के आधार पर सरहद कुशीप में मुख्य आरोपी ओमप्रकाश व अशोक कुमार को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई. मुलजिम अशोक कुमार को बापर्दा और मुलजिम ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया. वारदात में शामिल एक अन्य फरार आरोपी तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जे के बदमाश हैं, इन पर पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.