बाड़मेर. शहर के सबसे व्यस्त बाजार स्टेशन रोड स्थित पालिका बाजार में एक शूज की दुकान में अचानक आग लग (Fire in shoe shop in Barmer) गई. भीषण आग से बाजार में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचीं 6 दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की बात कही जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा.
आगजनी की घटना की वजह से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी भी मौके पर पहुंचे. 6 दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बाड़मेर तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. एक दुकान में आग लगी थी. बताया जा रहा है कि यह दुकान मनोज सिंधी नामक व्यापारी की है. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे काबू करने के लिए पुलिस व आरएसी के जवानों को तैनात किया गया. आरएसी के जवानों ने भीड़ को हटाया. बाड़मेर ग्रामीण के उपप्रधान छोटू सिंह पंवार ओर रमेश सिंह इंदा, महेश चौधरी सहित स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया.
पढ़ें: बहरोड़ में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, पल भर में गाड़ी राख