ETV Bharat / state

आपसी झगड़े में हत्या: पिता को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, बेटा गंभीर घायल

जिले के धोरीमना थाना अंतर्गत शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना में बेटा बुरी तरह घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

murder of man in barmer, barmer latest hindi news
आपसी झगड़े में हत्या...
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:28 PM IST

बाड़मेर. जिले के धोरीमना थाना अंतर्गत शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना में बेटा बुरी तरह घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला...

घटना के बाद परिजन व समाज के लोग आक्रोशित होकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. लोगों ने मृतक के शव को उठाने से इनकार कर दिया. उनकी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर लोगों से समझाइश कर रही है. जानकारी के अनुसार, धोरीमना थाना अंतर्गत बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र धारदार हथियार से हमला बोला दिया. जिसमें पिता की मौत हो गई. बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर नेनाराम और उनका बेटा धोरीमना से अपने गांव जा रहे थे.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर किया लूट का प्रयास

इस दौरान कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और उनके साथ जमकर मारपीट की. बीच-बचाव करने आए कुछ और सदस्यों को भी चोट आई है. पुलिस के अनुसार, नेनाराम (53) प्रजापत निवासी लुखु गांव धोरीमना और उनका बेटा नेमीचंद (25) पर आपसी रंजिश के चलते हमला हुआ है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया जा रहा.

बाड़मेर. जिले के धोरीमना थाना अंतर्गत शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना में बेटा बुरी तरह घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला...

घटना के बाद परिजन व समाज के लोग आक्रोशित होकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. लोगों ने मृतक के शव को उठाने से इनकार कर दिया. उनकी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर लोगों से समझाइश कर रही है. जानकारी के अनुसार, धोरीमना थाना अंतर्गत बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते पिता-पुत्र धारदार हथियार से हमला बोला दिया. जिसमें पिता की मौत हो गई. बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर नेनाराम और उनका बेटा धोरीमना से अपने गांव जा रहे थे.

पढ़ें: अजमेर: केकड़ी में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर किया लूट का प्रयास

इस दौरान कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और उनके साथ जमकर मारपीट की. बीच-बचाव करने आए कुछ और सदस्यों को भी चोट आई है. पुलिस के अनुसार, नेनाराम (53) प्रजापत निवासी लुखु गांव धोरीमना और उनका बेटा नेमीचंद (25) पर आपसी रंजिश के चलते हमला हुआ है. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास किया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.