ETV Bharat / state

बाड़मेर: लूणी नदी में आ रहे रसायन युक्त दूषित पानी को रोकने के लिए किसानों ने दिया संभागायुक्त को ज्ञापन - Siwana Barmer News

लूणी नदी में इन दिनों लंबे समय से जोधपुर और पाली जिले में संचालित हो रही टेक्सटाइल इकाइयों से रासायनिक प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा हैं. इसे लेकर मंगलवार को प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के तत्वाधान में संभागीय आयुक्त बाबुलाल कोठारी से मिलकर ज्ञापन दिया.

Farmers memorandum in barmer, किसानों का ज्ञापन सिवाना
किसानों ने दिया संभागायुक्त को ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:35 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदडी तहसील के किसानों ने मंगलवार को प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के तत्वाधान में संभागीय आयुक्त बाबुलाल कोठारी से मिलकर लूणी नदी में आ रहे रसायनिक युक्त दूषित पानी को रोकने को लेकर ज्ञापन दिया. समदड़ी क्षेत्र के किसानों ने रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग को लेकर ज्ञापन में बताया कि समदड़ी क्षेत्र से बरसाती मौसम में बहने वाली लूणी में इन दिनों लंबे समय से जोधपुर और पाली जिले में संचालित हो रही टेक्सटाइल इकाइयों से रासायनिक प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है.

किसानों ने दिया संभागायुक्त को ज्ञापन

लूणी नदी क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा है. इस नदी में रासायनिक पानी आने से नदी बर्बाद हो रही है. साथ ही मीठे पानी के जल स्रोत कुएं, नलकूपों का पानी जहर बनता जा रहा है और नदी के किनारे स्थित खेत बंजर हो गए हैं.

वहीं किसान बताते हैं कि उनकी की रोजी-रोटी खेती है वो नष्ट हो रही है, जिससे किसान दुखी हुआ डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं किसानों द्वारा पिछले लंबे समय से लूणी नदी में पाली और जोधपुर की इकाइयों से आने वाले रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग उठाई जा रही है. लेकिन, सरकार और प्रशासन की ओर से प्रदूषण की रोकथाम पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे किसान परेशान है.

पढ़ें- फास्टैग ने वाहन चालकों की बढ़ाई परेशानी, टोल पर लग रहा है लंबा जाम

किसानों के अनुसार जोधपुर जिले के भांडु, धुंधाड़ा, सालावास, धवा सहित कई गांवों में भी अवैध टेक्सटाइल मिलो का संचालन हो रहा है, जिसे बंद करवाया जाये, साथ ही बताया की गावों में संचालित टेक्सटाइल इकाइयों में बालोतरा से गाड़ियों में भरकर अवैध रूप से कपड़ा धुलाई के लिए आता हैं ऐसे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की मांग की साथ ही इन क्षेत्रों में संचालित हो रही अवैध टेक्सटाइल इकाइयों को बंद करवाने की मांग की.

वहीं किसानों ने कहा की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई कर तुरंत प्रभाव से लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण पानी की आवक को बंद करवाये जावें. अन्यथा किसानों को मजबूरी में आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदडी तहसील के किसानों ने मंगलवार को प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के तत्वाधान में संभागीय आयुक्त बाबुलाल कोठारी से मिलकर लूणी नदी में आ रहे रसायनिक युक्त दूषित पानी को रोकने को लेकर ज्ञापन दिया. समदड़ी क्षेत्र के किसानों ने रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग को लेकर ज्ञापन में बताया कि समदड़ी क्षेत्र से बरसाती मौसम में बहने वाली लूणी में इन दिनों लंबे समय से जोधपुर और पाली जिले में संचालित हो रही टेक्सटाइल इकाइयों से रासायनिक प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है.

किसानों ने दिया संभागायुक्त को ज्ञापन

लूणी नदी क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा है. इस नदी में रासायनिक पानी आने से नदी बर्बाद हो रही है. साथ ही मीठे पानी के जल स्रोत कुएं, नलकूपों का पानी जहर बनता जा रहा है और नदी के किनारे स्थित खेत बंजर हो गए हैं.

वहीं किसान बताते हैं कि उनकी की रोजी-रोटी खेती है वो नष्ट हो रही है, जिससे किसान दुखी हुआ डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं किसानों द्वारा पिछले लंबे समय से लूणी नदी में पाली और जोधपुर की इकाइयों से आने वाले रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग उठाई जा रही है. लेकिन, सरकार और प्रशासन की ओर से प्रदूषण की रोकथाम पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे किसान परेशान है.

पढ़ें- फास्टैग ने वाहन चालकों की बढ़ाई परेशानी, टोल पर लग रहा है लंबा जाम

किसानों के अनुसार जोधपुर जिले के भांडु, धुंधाड़ा, सालावास, धवा सहित कई गांवों में भी अवैध टेक्सटाइल मिलो का संचालन हो रहा है, जिसे बंद करवाया जाये, साथ ही बताया की गावों में संचालित टेक्सटाइल इकाइयों में बालोतरा से गाड़ियों में भरकर अवैध रूप से कपड़ा धुलाई के लिए आता हैं ऐसे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की मांग की साथ ही इन क्षेत्रों में संचालित हो रही अवैध टेक्सटाइल इकाइयों को बंद करवाने की मांग की.

वहीं किसानों ने कहा की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई कर तुरंत प्रभाव से लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण पानी की आवक को बंद करवाये जावें. अन्यथा किसानों को मजबूरी में आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी.

Intro:rj_bmr‌_luni_nadi_pollution_avbb_rjc10098

संभागीय आयुक्त से किसानों ने रसायनिक युक्त दूषित पानी को रोकने की लगाई गुहार।

सिवाना(बाड़मेर) सिवाना उपखंड क्षेत्र के समदडी तहसील के किसानो ने आज प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा के तत्वाधान में संभागीय आयुक्त बाबुलाल कोठारी से मिलकर लूणी नदी में आ रहे रसायनिक युक्त दूषित पानी को रोकने को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

Body:समदड़ी क्षेत्र के किसानों ने रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग को लेकर ज्ञापन में बताया कि समदड़ी क्षेत्र से बरसाती मौसम में बहने वाली लूनी नदी में इन दिनों लंबे समय से जोधपुर व पाली जिले में संचालित हो रही टेक्सटाइल इकाइयों से रासायनिक प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा हैं। लूणी नदी क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा है। इस नदी में रासायनिक पानी आने से नदी बर्बाद हो रही है। साथ ही मीठे पानी के जल स्रोत कुएं, नलकूपों का पानी जहर बनता जा रहा है, और नदी के किनारे स्थित खेत बंजर हो गए हैं। वही किसान बताते है कि उनकी की रोजी-रोटी खेती हैं वो नष्ट हो रही है, जिससे किसान दुखी हुआ डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। वही किसानों द्वारा पिछले लंबे समय से लूनी नदी में पाली व जोधपुर की इकाइयों से आने वाले रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग उठाई जा रही है। लेकिन सरकार व प्रशासन की ओर से प्रदूषण की रोकथाम पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे किसान परेशान है। वही किसानों ने बताया कि जोधपुर जिले के भांडु, धुंधाड़ा, सालावास, धवा सहित कई गांवों में भी अवैध टेक्सटाइल मिलो का संचालन हो रहा है, जिसे बंद करवाया जाये, साथ ही बताया की गावो में संचालित टेक्सटाइल इकाइयों में बालोतरा से गाड़ियों में भरकर अवैध रूप से कपड़ा धुलाई के लिए आता हैं ऐसे वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की मांग की साथ ही
इन क्षेत्रों में संचालित हो रही अवैध टेक्सटाइल इकाइयों को बंद करवाने की मांग की।
वही किसानों ने कहा की समस्याओ पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही कर तुरंत प्रभाव से लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण पानी की आवक को बंद करवाये जावें अन्यथा किसानों को मजबूरी में आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की रहेगी।

बाइट: 01 भगाराम चौधरी, किसान, गांव रामपुरा

बाइट: 02 तुलसाराम चौधरी, अध्यक्ष, प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण सरंक्षण समिति, बालोतराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.