बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे के कुछ गांवों के किसानों ने फोरलेन के लिए अवाप्त हुई खातेदारी भूमि के मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, भारत माला परियोजना के अंतर्गत इकोनोमिक कॉरिडोर अमृतसर कांडला परियोजना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754 के 381.743 किमी से 455.243 तक के चार लेन के लिए खातेदारी भूमि अवाप्त हुई. जिसकी मुआवजा राशि को बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्व ग्राम मूलजी की ढाणी, घडोई नाड़ी व जानियाना के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: बाड़मेर: गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को पहली बार मिला स्मार्ट ID कार्ड
अपने ज्ञापन में बताया गया कि जमीन भारतमाला परियोजना में आ रही हैं. हमने जमीन को काश्त के लिए खरीदी थी लेकिन अब इस परियोजना में जा रही हैं. जिसका बेचान नहीं होने से डीएलसी दर नहीं बढ़ी हैं, जबकि बाजार भाव पांच लाख रुपये प्रति बीघा हैं.
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जमीन सुपुर्द गिनामा में शपथ पत्र के पैरा में दर्शाया गया कि काश्तकार को गलत भुगतान होने पर बाजार भाव से वापस वसूली की जाएगी तो हमें बाजार भाव से मुआवजा दिलाया जाए और आर आई सर्किल में पड़ोसी गांव पचपदरा की डीएलसी के आधार पर मुआवजा दिलाया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की वाजिब मांग को सात दिवस में कार्यवाही करते हुए मुआवजा दिलाया जाए. यदि उचित मुआवजा नहीं मिला तो सात दिन बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी.