ETV Bharat / state

टिड्डी टेररः बाड़मेर में फसलों के नुकसान का कहर जारी, सदमे से किसान की मौत - Barmer News

बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र में टिड्डी दल के पहुंचने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में टिड्डी दल से हुए नुकसान से त्रस्त एक किसान भीमगढ़ पीपराली निवासी निम्बाराम पुत्र दामाराम की सदमा लगने से मौत हो गई. किसान की मौत के बाद अब गांव के किसान सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके.

टिड्डी के सदमे से किसान की मौत, Barmer News
टिड्डी के सदमे से किसान की मौत
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 11:13 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में टिड्डी दल के पहुंचने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में टिड्डी दल से हुए नुकसान से त्रस्त एक किसान भीमगढ़ पीपराली निवासी निम्बाराम पुत्र दामाराम की सदमा लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग की.

टिड्डी के सदमे से किसान की मौत

बताया जा रहा है कि निंबाराम पुत्र दामाराम निवासी भीमगढ़ ने अपनी 35 बीघा जमीन पर फसल बोई हुई थी, जो पूरी तरह से चौपट हो गई. मृतक किसान के भाई शिवनारायण सियाग ने बताया कि गुड़ामालानी बैंक से 3 लाख 70 हजार रुपए का ऋण लेकर खेती की थी. उन्होंने बताया कि पूरी फसल टिड्डी के चट कर जाने के कारण सदमे से उनकी मृत्यु हो गई.

पढे़ं- जालोरः टिड्डी प्रभावित किसानों ने की बैठक, मुआवजे की रखी मांग

वहीं, किसान अपनी फसल पर टिड्डी दल हमला होने के दौरान निजी स्तर पर बर्तन बजाकर टिड्डी को भगाने का जतन कर रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें किसान निंबाराम अपने स्तर पर टिड्डी को भगाता हुआ नजर आ रहा है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से गुड़ामालानी के किसानों के लिए टिड्डी का कहर मुसीबत बन गई है. साल भर की कमाई को टिड्डी ने चंद मिनटों में चट कर दिया. गुड़ामालानी के पीपराली, सगराणीयों की बेरी, सियोलो का डेर, भीम गढ़, पूजा बेरी चक, गुड़ा गांव के किसानों को टिड्डी के कारण भारी नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी जीरे की फसल को टिड्डी ने मिनटों में चट कर दिए. टिड्डी दल ने जीरे के साथ ईसबगोल, गेहूं, सरसों और अरंडी की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. सूचना पर गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, तहसीलदार जोधसिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और टिड्डी नियंत्रण दल को छिड़काव के आदेश दिए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर : टिड्डी दल के अटैक से परेशान किसानों की गुहार, 'स्थाई समाधान करो सरकार'

किसानों का कहना है कि सरकार अगर समय पर चेत जाती तो यह नुकसान नहीं होता और टिड्डी पर नियंत्रण हो जाता. उनका कहना है कि इससे किसानों के लाखों रुपए की फसल बच जाती और सदमे से किसान की मौत भी नहीं होती. किसान की मौत के बाद अब किसान सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके.

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में टिड्डी दल के पहुंचने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में टिड्डी दल से हुए नुकसान से त्रस्त एक किसान भीमगढ़ पीपराली निवासी निम्बाराम पुत्र दामाराम की सदमा लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग की.

टिड्डी के सदमे से किसान की मौत

बताया जा रहा है कि निंबाराम पुत्र दामाराम निवासी भीमगढ़ ने अपनी 35 बीघा जमीन पर फसल बोई हुई थी, जो पूरी तरह से चौपट हो गई. मृतक किसान के भाई शिवनारायण सियाग ने बताया कि गुड़ामालानी बैंक से 3 लाख 70 हजार रुपए का ऋण लेकर खेती की थी. उन्होंने बताया कि पूरी फसल टिड्डी के चट कर जाने के कारण सदमे से उनकी मृत्यु हो गई.

पढे़ं- जालोरः टिड्डी प्रभावित किसानों ने की बैठक, मुआवजे की रखी मांग

वहीं, किसान अपनी फसल पर टिड्डी दल हमला होने के दौरान निजी स्तर पर बर्तन बजाकर टिड्डी को भगाने का जतन कर रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें किसान निंबाराम अपने स्तर पर टिड्डी को भगाता हुआ नजर आ रहा है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से गुड़ामालानी के किसानों के लिए टिड्डी का कहर मुसीबत बन गई है. साल भर की कमाई को टिड्डी ने चंद मिनटों में चट कर दिया. गुड़ामालानी के पीपराली, सगराणीयों की बेरी, सियोलो का डेर, भीम गढ़, पूजा बेरी चक, गुड़ा गांव के किसानों को टिड्डी के कारण भारी नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी जीरे की फसल को टिड्डी ने मिनटों में चट कर दिए. टिड्डी दल ने जीरे के साथ ईसबगोल, गेहूं, सरसों और अरंडी की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है. सूचना पर गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, तहसीलदार जोधसिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और टिड्डी नियंत्रण दल को छिड़काव के आदेश दिए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर : टिड्डी दल के अटैक से परेशान किसानों की गुहार, 'स्थाई समाधान करो सरकार'

किसानों का कहना है कि सरकार अगर समय पर चेत जाती तो यह नुकसान नहीं होता और टिड्डी पर नियंत्रण हो जाता. उनका कहना है कि इससे किसानों के लाखों रुपए की फसल बच जाती और सदमे से किसान की मौत भी नहीं होती. किसान की मौत के बाद अब किसान सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके.

Intro:
rj_bmr_tinddi_ka_kahar_avbb_rjc10098


टिड्डीयो के नुकसान का कहर जारी, सदमे से हुई किसान की मौत



गुड़ामालानी(बाड़मेर) बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में टिड्डी दल पहुंचने से किसानों के खेतों में खड़ी फसल में भारी नुक़सान हुआ है। ऐसे में टिड्डी दल से हुएं नूकसान से त्रस्त एक किसान भीमगढ पीपराली निवासी निम्बाराम पुत्र दामाराम जाति जाट को सदमा लगने से मौत हो गई । सुचना मिलते पर पुलिस जाब्ता गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वही ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग की।


Body:वही जानकारी मिल रही है की निंबाराम पुत्र दामाराम
निवासी भीमगढ ग्राम पंचायत सगराणीयों की बेरी तहसील व पंचायत समिति गुड़ामालानी ने अपनी
35 बीघा जमीन पर फसल बोई हुई थी, जो पूरी तरह से चौपट हो गई ,
मृतक किसान के भाई शिवनारायण सियाग ने बताया कि
गुडामालानी SBI बैंक में केसीसी तीन लाख 70 हजार रुपए है का ऋण लेकर की खेती। पूरी फसल टिड्डी के चट कर जाने के कारण सदमे से मेरे भाई की मृत्यु हो गई।
किसान ने अपनी फसल पर टिड्डी दल हमला होने के दौरान निजी स्तर पर बर्तन बजाकर टिड्डी को भगाने का जतन करते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें किसान निंबाराम अपने स्तर पर टिड्डी को भगाता हुआ नजर आ रहा है।


वही आपको बता दे कि बीते कुछ दिनों से गुडामालानी के क्षेत्र किसानों के लिए टिड्डी का कहर मुसीबत बन गई है।
साल भर की कमाई को टिड्डी ने चंद मिनटों में चट कर दिया गुडामालानी के पीपराली, सगराणीयो की बेरी सियोलो का डेर, भीम गढ़, पूजा बेरी चक गुड़ा गांव सहित क्षेत्र के किसानों को टिड्डी अटैक से बड़ा भारी नुकसान हुआ है।
किसानों के खेतों में खडी जीरे की फसल को टिड्डी ने मिनटों में खेत खाली कर दिए जिससे किसान सदमे में आ गए है, जीरे के साथ ईसबगोल, गेहूं, सरसों, व अरंडी की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
टिड्डी अटैक के बाद बाड़मेर का किसान भारी नुकसान के चलते तार तार रोने को मजबूर है। इधर सुचना पर गुडामालानी उपखंड अधिकारी सुनील कटेवा, तहसीलदार जोधसिह ने मौके पर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया, साथ ही नियंत्रण दल को छिड़काव के आदेश दिए।

क्षेत्र के किसानों के लिए इस मौसम में होने वाली फसले से ही साल भर की कमाई होती है। थार का किसान जीरे की फसल पर निर्भर रहता है रबी की फसल उनके साल भर की कमाई होती है। जिसको टिड्डी दल के द्वारा चौपट कर देने के बाद किसानों की नींद उड़ गई है। किसान बेबस हैं खेतों की ओर देख देख कर मन ही मन उदास नजर आ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार अगर समय पर चेत जाती तो यह नुकसान नहीं होता ओर टिड्डी पर नियंत्रण हो जाता, ओर किसानों के लाखों रुपए की फसल बच जाती। और सदमे से एक किसान की मौत भी नहीं होती। अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके ओर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग की है।

बाइट: खुमाराम बैराड़, पूर्व सरपंच, पीपराली

बाइट: शिवनारायण सियाग, सरपंच, सगराणीयो की बेरी (मृतक का भाई)
Conclusion:
Last Updated : Jan 27, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.