सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र के कुशिप गांव में शनिवार को एंबुलेंस से एक युवक का शव पहुंचने पर कोहराम मच गया. युवक अंबाराम (22) की तमिलनाडु में हुई मौत को लेकर समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. परिजन न्याय की मांग को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.
पुलिस के अनुसार युवक अंबाराम देवासी वेल्लूर तमिलनाडु में ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता था. शनिवार को उसका शव एंबुलेंस से संदिग्ध अवस्था में गांव आया. इसको लेकर परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों व समाज के लोगों ने संदेह जताते हुए पुलिस और प्रशासन से पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए शव के साथ अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए.
रविवार सुबह से ही देवासी समाज के लोग अस्पताल की मोर्चरी के आगे भारी संख्या में एकत्रित हुए. पुलिस और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार वह समाज के लोगों से समझाइश की जा रही है. मृतक के भाई हीराराम ने बताया कि बड़ा भाई अंबाराम वेल्लोर तमिलनाडु में चौधरी ऑटो पार्ट्स दुकान पर करीब 2 माह से नौकरी कर रहा था. 1 फरवरी को भाई के सेठ छगनलाल सीरवी ने फोन कर के बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद लगातार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया. 4 फरवरी को सुबह फोन पर बताया कि अंबाराम की मृत्यु हो गई है और शव एंबुलेंस से गांव भेज दिया है.
सिवाना थाना पुलिस ASI गंगाराम ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को जीरो एफ आई आर दर्ज कराई थी. पुलिस ने शविवार को डॉक्टर के बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद भी शव को मोर्चरी से अंतिम संस्कार के लिए नहीं उठाया गया. परिजन और समाज के लोग शव के साथ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.